Champions Trophy: 29 साल बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली है. पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है. लेकिन फैंस के लिए निराशाजनक बात ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. टीम के बाहर होने के बाद पूर्व क्रिकेटर्स का गुस्सा चरम पर है और वे टीवी पर सार्वजनिक रुप से मौजूदा स्कवॉड, टीम मैनेजमेंट की आलोचना कर रहे हैं. अब पूर्व कप्तान की एक टिप्पणी आई है जिसने पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मचा दी है.
पाकिस्तान क्रिकेट का हो जाएगा सत्यानाश
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीम को भारत के खिलाफ मिली हार और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर दुख जताया है. इमरान ने भारत और पाकिस्तान का मैच देखा था और टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई है. इमरान ने अपनी बहन अलीमा के माध्यम से अपनी बात कही है. इमरान ने कहा कि, 'जिस तरह की क्रिकेट पाकिस्तान खेल रही है उसे देखते हुए उसका सत्यानाश होना तय है. टीम साधारण क्रिकेट खेल रही है.'
पीसीबी पर उठाए सवाल
इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'जब बोर्ड अपने पसंदीदा लोगों के हक में निर्णय लेगा और अधिकारियों को उनके मनपसंद लोगों के पक्ष में निर्णय लेने की स्वतंत्रता दी जाएगी तो उससे क्रिकेट की हानि होगी. पाकिस्तान क्रिकेट में यही हो रहा है और इस वजह से टीम भविष्य अंधकारमय है और सुधार न होने की स्थिति में सत्यानाश तय है.'
ये भी पढ़ें- KL Rahul: किन दो गेंदबाजों से डरते हैं के एल राहुल? खुद बताया नाम
4 बड़े इवेंट में पहले स्टेज से ही बाहर हुई टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पिछले 3 बड़े इवेंट में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. टीम एशिया कप 2023, वनडे विश्व कप 2023, टी 20 विश्व कप 2024 और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. इससे देश के पूर्व क्रिकेटर्स और करोड़ों फैंस में गुस्सा है. संभव है जल्द ही टीम और मैनेजमेंट में बदलाव दिखे.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: अगला मैच हारे तो कप्तानी जा सकती है, खौफ में जी रहा दिग्गज कप्तान
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: भारत को हो रहा फायदा, पैट कमिंस के बाद अब इस कप्तान ने टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर जताया ऐतराज
ये भी पढे़ं- Champions Trophy: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखा ये दिग्गज क्रिकेटर, मांगी टीम की जीत की दुआ