Virat Kohli: विराट कोहली ने रचा इतिहास, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

Virat Kohli: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में अपनी बेहतरीन पारी के दम पर इतिहास रचाा. वे अब चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज हो गए हैं.

Virat Kohli: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में अपनी बेहतरीन पारी के दम पर इतिहास रचाा. वे अब चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज हो गए हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Virat Kohli becomes leading scorer for India in Champions trophy history during IND vs AUS

Virat Kohli: विराट कोहली ने रचा इतिहास, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने (Image-X)

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बेहतरीन बैटिंग की और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट अब चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने शिखर धवन को इस मामले में पीछे छोड़ा.

Advertisment

तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज शिखर धवन ने. शिखर ने 2013 और 2017 एडिशन के 10 मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 701 रन बनाए थे. उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए विराट को 40 रन की जरुरत थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 40 वां रन बनाते ही विराट ने शिखर को पीछे छोड़ा और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए. साथ ही आईसीसी नॉकआउट मैचों में 1000 रन बनाने वाले विराट दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने इस पारी के दौरान सौरव गांगुली 665 रन का भी रिकॉर्ड तोड़ा.

दूसरे स्थान पर पहुंचे

विराट ने इस सेमीफाइनल मैच में 98 गेंद पर 84 रन की पारी खेली और चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के दूसरे सफल बल्लेबाज बन गए. विराट ने शिखर के अलावा सौरव गांगुली 665, कुमार संगाकारा 683 और जयवर्धने 742 का भी रिकॉर्ड तोड़ा. 

फाइनल में बन सकते हैं सफलतम बल्लेबाज

विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इस इवेंट के सफलतम बल्लेबाज बन सकते हैं. विराट ने 2009, 2013, 2017 और 2025 में अबतक 17 मैचों की 16 पारियों में 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 744 रन बनाए हैं. वे दूसरे नंबर पर हैं. 17 मैच में 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 791 रन बनाकर क्रिस गेल पहले स्थान पर हैं. फाइनल 2025 में विराट गेल को पीछे छोड़ते हुए चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने ध्वस्त किया क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ICC वनडे टूर्नामेंट के बने बादशाह

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: कुलदीप यादव पर एक ही साथ बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा और विराट कोहली, ये है वजह, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-   IND vs AUS: विराट कोहली का बड़ा कारनामा, इस मामले में रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे

ये भी पढ़ें-  ऐसा पाकिस्तान में ही हो सकता है, 6 मैच पुराने 80 की स्ट्राइक रेट वाला खिलाड़ी बना T20 का नया कप्तान

Virat Kohli cricket news in hindi ind-vs-aus virat kohli news in hindi champions trophy Champions Trophy History
      
Advertisment