logo-image

VIDEO : खेल रत्‍न के लिए नामांकित होने के बाद रोहित शर्मा ने क्‍या कहा, यहां देखिए

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने इस साल खेल रत्न के लिए नामांकित किया है. हिटमैन रोहित शर्मा ने रविवार को इसके लिए बोर्ड का धन्‍यवाद जताया है.

Updated on: 01 Jun 2020, 08:55 AM

New Delhi:

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बीसीसीआई (BCCI) ने इस साल खेल रत्न के लिए नामांकित किया है. हिटमैन रोहित शर्मा (Hitman Rohit Sharma) ने रविवार को इसके लिए बोर्ड का धन्‍यवाद जताया है. बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित शर्मा को एक वीडियो (Rohit Sharma Video) अपलोड किया है जिसमें रोहित ने कहा, मैं राजीव गांधी खेल रत्न (Rajeev Gandhi Khel Ratna) के लिए नामांकित होने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं बीसीसीआई, मेरी टीम के सभी साथी, स्पोर्ट स्टाफ, प्रशंसकों और मेरे परिवार का मेरे साथ देने के लिए शुक्रगुजार हूं. 

यह भी पढ़ें ः VIDEO : युवराज सिंह ने अब सचिन तेंदुलकर को दिया उनका 'रिकॉर्ड' तोड़ने का चैलेंज, यहां देखिए

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए इस साल रोहित शर्मा को नामांकित करने का फैसला किया है. इसके अलावा बीसीसीआई ने अर्जुन अवार्ड के लिए ईशांत शर्मा, शिखर धवन के साथ महिला टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को नामांकित किया है. बीसीसीआई ने कहा था कि भारतीय सरकार के खेल मंत्रालय ने एक जनवरी, 2019 से लेकर 31 दिसंबर, 2019 तक के कार्यकाल के लिए आवेदन मांगे थे. बयान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि हमने इन नामों को चुनने से पहले काफी सारा डाटा देखा और कई पैमानों को लेकर चर्चा की. रोहित ने एक बल्लेबाज के तौर पर कई सारे बेंचमार्क तय किए हैं और वो सब हासिल किया है जो कई सारे खिलाड़ी नहीं कर पाए. हमें लगता है कि वह खेल रत्न पाने के हकदार हैं.

यह भी पढ़ें ः एमएस धोनी पूरे दिन घर में क्‍या करते हैं पत्‍नी साक्षी ने किया खुलासा, खेल रहे हैं दूसरा ही खेल

बीसीसीआई ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए इस साल रोहित शर्मा को नामांकित करने का फैसला किया है. इसके अलावा बीसीसीआई ने अर्जुन अवार्ड के लिए ईशांत शर्मा, शिखर धवन के साथ महिला टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को नामांकित किया है. बीसीसीआई ने शनिवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी. बीसीसीआई ने कहा, भारतीय सरकार के खेल मंत्रालय ने एक जनवरी, 2019 से लेकर 31 दिसंबर, 2019 तक के कार्यकाल के लिए आवेदन मांगे थे. बयान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, हमने इन नामों को चुनने से पहले काफी सारा डाटा देखा और कई पैमानों को लेकर चर्चा की. रोहित ने एक बल्लेबाज के तौर पर कई सारे बेंचमार्क तय किए हैं और वो सब हासिल किया है जो कई सारे खिलाड़ी नहीं कर पाए. हमें लगता है कि वह खेल रत्न पाने के हकदार हैं.

यह भी पढ़ें ः लॉकडाउन के बाद सड़क के रास्‍ते उत्‍तराखंड जाएंगे एमएस धोनी, साक्षी ने बताया पूरा प्‍लान

पिछले साल वन डे विश्व कप में पांच शतक लगाने के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा की बीसीसीआई ने ‘खेल रत्न’ पुरस्कार के लिए अनुशंसा की है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को यह जानकारी दी. रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार शिखर धवन का नाम एक बार फिर अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है. भारतीय टीम के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन 2018 में अर्जुन पुरस्कार से चूक गए थे. महिला वर्ग में हरफनमौला दीप्ति शर्मा का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है, जो पिछले तीन साल से वनडे और T20 दोनों में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.

यह भी पढ़ें ः हार्दिक पांड्या बनने जा रहे हैं पापा, नताशा बनेंगी मां, लेकिन शादी से पहले

भारतीय कप्तान विराट कोहली को सर्वोच्च खेल पुरस्कार मिल चुका है. रोहित लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पहली पसंद थे. उन्होंने 224 वनडे में 29 शतक और 43 अर्धशतक समेत 9115 रन बनाए हैं. इसके अलावा 32 टेस्ट में 2141 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक शामिल हैं. वह आईसीसी द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भी चुने गए थे. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक दिवसीय क्रिकेट में उनके तीन दोहरे शतकों का जिक्र करते हुए कहा, हमने नामांकन चुनने से पहले काफी आंकड़े खंगाले और विभिन्न मानदंडों पर चयन किया. रोहित शर्मा ने लिमिटेड ओवरों के प्रारूप में ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए हैं जो असंभव लगते थे. उन्होंने कहा, उसकी प्रतिबद्धता, आचरण, निरंतरता और नेतृत्व क्षमता के कारण वह इसका हकदार है. सचिव जय शाह ने कहा, पिछले पांच साल ने रोहित शर्मा ने अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन का स्तर कई गुना ऊंचा किया है. विराट कोहली की गैर मौजूदगी में उन्होंने कप्तानी भी की.

यह भी पढ़ें ः जब सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह के कारण कप्‍तानी छोड़ने वाले थे सौरव गांगुली

भारत के लिए 97 टेस्ट, 80 वनडे और 14 T20 खेल चुके ईशांत शर्मा को यह नामांकन देर से मिला. वह 297 टेस्ट विकेट ले चुके हैं और जल्दी ही सौ टेस्ट खेलने वाले कपिल देव के बाद दूसरे तेज गेंदबाज हो जाएंगे. पदार्पण मैच में सबसे तेज शतक बनाने वाले शिखर धवन वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 2000, 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. वह 136 वनडे में 17 शतक समेत 5688 रन बना चुके हैं. दीप्ति शर्मा 54 वनडे और 48 T20 खेल चुकी हैं और वनडे में किसी भारतीय महिला के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 188 रन का रिकार्ड उनके नाम है.