Champions Trophy: 'हम दोनों गलत समय पर आउट हो गए', SA vs NZ मैच में हार के बेहद निराश नजर आए टेंबा बवूमा

Champions Trophy: समय बदलता है लेकिन साउथ अफ्रीका अपना इतिहास नहीं बदल पाती. सेमीफाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है. इसी के साथ नॉक आउट गेम में उनकी हार का सिलसिला जारी है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Temba Bavuma statement after south Africa loss in SA vs NZ champions trophy semifinal

Champions Trophy: 'हम दोनों गलत समय पर आउट हो गए', SA vs NZ मैच में हार के बेहद निराश नजर आए टेंबा बवूमा (Image-X )

Champions Trophy:  साउथ अफ्रीका अच्छी टीम है. आईसीसी इवेंट में अच्छा खेलती है लेकिन सेमीफाइनल से आगे उसका सफर नहीं बढ़ पाता. साउथ अफ्रीका के ये इतिहास रहा है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी इस टीम का सफर सेमीफाइनल में हार के साथ ही समाप्त हो गया. सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड ने 50 रन से हरा दिया. इस हार से साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवूमा काफी निराश नजर आए. निराशा उनके बयान में साफ दिख रही थी. 

Advertisment

टेंबा बवूमा दिखे निराश 

सेमीफाइनल में हार से साउथ अफ्रीकी कप्तान बेहद निराश दिखे उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि स्कोर औसत से ऊपर था. अगर 350 तक होता तो हम पीछा करने के लिए खुद को तैयार करते. आज हमारे पास एक या दो साझेदारियां थीं लेकिन हमें रैसी की ज़रूरत थी और उनके दो  बल्लेबाजों ने जो किया वही करना था. लेकिन हम शुरू से दबाव में आ गए थे. हम एक समय 125 पर 1 थे लेकिन मैं और रस्सी जिस तरह आउट हुए वो दुर्भाग्यपूर्ण था. हम आने वाले बल्लेबाजों को जरूरी और मजबूत आधार नहीं दे सके. 

इन खिलाड़ियों की तारीफ

टेंबा बवूमा ने न्यूजीलैंड के लिए अच्छी बल्लेबाजी करने और जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रचिन रवींद्र और केन विलियमसन की शतकीय पारी की तारीफ की. साथ ही डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की भी सराहना की. 

SA vs NZ: ऐसा रहा मैच 

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 362 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 108 और केन विलियमसन ने 102 रन बनाए. डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने 49-49 रन बनाए. साउथ अफ्रीका डेविड मिलर के नाबाद 100, बवूमा के 56 और रेसी वानडर डुसेन के 69 रन के दम पर 50 ओवर में 312 रन बनाए और मैच 50 रन से गंवा दिया.  

ये भी पढ़ें-  Team India: टीम इंडिया के लिए 7 खिलाड़ी खेल चुके हैं 300 वनडे, सिर्फ 1 रहा दुर्भाग्यशाली, कभी नहीं मिली कप्तानी

ये भी पढ़ें-   Champions Trophy: न्यूजीलैंड ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में कोई टीम नहीं कर सकी है ऐसा

ये भी पढ़ें-  SA vs NZ: रचिन रवींद्र के सेमीफाइनल में लगाए शतक पर युवराज सिंह की बधाई चर्चा में, युवा खिलाड़ी से की ये खास मांग

ये भी पढ़ें-  SA vs NZ: सेमीफाइनल देखने पाकिस्तान पहुंचा BCCI का ये बड़ा अधिकारी, PCB अध्यक्ष के साथ चाय पीते वीडियो वायरल

cricket news in hindi Temba Bavuma champions trophy SA Vs NZ
      
Advertisment