/newsnation/media/media_files/2025/03/01/1zgnqvw1S4LwettvLtIH.jpg)
Smriti Mandhana (Image-X)
Smriti Mandhana: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. आरसीबी को अपने घर में जीत नहीं मिल रही है. 1 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को एकतरफा हराया. मैच के बाद कप्तान मंधाना काफी भावुक नजर आई और आरसीबी फैंस से आगे के मैचों में बेहतर प्रदर्शन का वादा किया.
स्मृति मंधाना का बयान
दिल्ली से मिली हार के बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना काफी भावुक नजर आई. स्टेडियम में मौजूद टीम के हजारों फैंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, 'मैं क्षमा मांगना चाहूंगी, हम मैच नहीं जीत सके, फैंस हमारा समर्थन करने के लिए आए, उनका बहुत-बहुत धन्यवाद, हार के बाद भी वे आरसीबी का नारा लगा रहे हैं. अगले मैचों में निश्चित रूप से हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.' बता दें कि मंधाना का व्यक्तिगत फॉर्म भी निराशाजनक रहा है.
Smriti Mandhana said "I would say Sorry, we couldn't win match, they came in huge to support us, huge thanks to them, still chanting RCB - definitely we will make proud in next two games". pic.twitter.com/7F9WdxSlpo
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 1, 2025
लगातार चौथी हार के बाद चौथे नंबर पर पहुंची टीम
आरसीबी के लिए उसका होम ग्राउंड बेहद निराशाजनक रहा है. टीम लगातार 4 मैच हार चुकी है. डीसी से मिली हार के बाद आरसीबी अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. टीम ने अबतक 6 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है. दिल्ली 7 मैच में 5 मैच जीतकर टॉप पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है. 5 मैच में से 3 मैच जीत मुंबई दूसरे नंबर पर है. यूपी 5 में से 2 जीत दर्ज कर तीसरे नंबर पर है जबकि गुजरात 5 मैच में 2 जीत दर्ज कर 5वें स्थान पर है.
RCB vs DC: ऐसा रहा मैच
आरसीबी ने एलिसे पेरी के 60 रन की मदद से 7 विकेट पर 147 रन बनाए थे. दिल्ली ने शेफाली वर्मा के नाबाद 80 और जेस जोनासेन के नाबाद 61 रन की मदद से 15.3 ओवर में 1 विकेट पर 151 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीता.
ये भी पढ़ें- Jos Buttler: इंग्लैंड को टी 20 विश्व कप जीता चुके जोस बटलर का बतौर कप्तान ऐसा है रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- Shafali Verma: शेफाली वर्मा की इस पारी ने RCB फैंस को IPL में गेल और डिविलियर्स की पारियों की याद दिला दी