Shafali Verma: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच मैच दर मैच बढ़ता जा रहा है. 1 मार्च को बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया. शेफाली वर्मा की धमाकेदार पारी के दम पर डीसी ने मैच 9 विकेट से जीत लिया. शेफाली की पारी देख आरसीबी फैंस जो अपनी टीम को सपोर्ट करने आए थे उन्हें IPL में सालों पहले खेली जाने वाली गेल और डिविलियर्स की तूफानी पारी याद आ गई.
शेफाली ने खेली धमाकेदार पारी
दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की शुरुआत करने वाली शेफाली वर्मा ने आरसीबी के खेली धमाकेदार 80 रन की पारी खेली. ये नाबाद पारी उन्होंने महज 43 गेंद पर खेली जिसमें 4 छक्के और 8 चौके शामिल हैं. इस पारी के दम पर दिल्ली ने मैच 27 गेंद पहले ही 9 विकेट से जीत लिया. शेफाली की पारी आरसीबी फैंस के लिए काटो तो खून नहीं वाली स्थिति पैदा कर रही थी क्योंकि आरसीबी हार रही थी लेकिन ये पारी उन्हें गेल और डिविलियर्स की सालों पहले खेली जाने वाली तूफानी पारी की याद दिला रही थी. ये बल्लेबाज सालों पहले आरसीबी के लिए इसी मैदान पर ऐसी पारियां खेला करते थे.
27 गेंद पहले जीती दिल्ली
आरसीबी को जीत के लिए 148 रन चाहिए थे. शेफाली वर्मा की नाबाद 80 के अलावा जेस जोनासेन की 38 गेंद में 1 छक्का और 9 चौके लगाते हुए खेली गई नाबाद 61 रन की पारी के दम पर 15.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर हासिल कर लिया. इन दोनों के बीच 146 रन की साझेदारी हुई.
आरसीबी की बैटिंग रही निराशाजनक
आरसीबी ने 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे . एलिसे पेरी ने 47 गेंद पर 3 छक्के और 3 चौके लगाते हुए नाबाद 60 रन की पारी खेली थी. ये सबसे बड़ी पारी थी. इसके अलावा राघवी बिष्ट ने चौथे नंबर पर आकर 32 गेंद पर 33 रन की पारी खेली थी. स्मृति मंधाना फिर से रन नहीं बना सकीं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: सेमीफाइनल में पहुंची भारत-न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका, जानें किसके खिलाफ खेलेगी कौन सी टीम?
ये भी पढ़ें- Harry Brook: उपकप्तान बनाए जाने के बाद हैरी ब्रूक की फॉर्म में बड़ी गिरावट, हाथ से जा सकता है कप्तानी का मौका, देखें पिछली 10 पारियों के आंकड़े