Jos Buttler: इंग्लैंड को टी 20 विश्व कप जीता चुके जोस बटलर का बतौर कप्तान ऐसा है रिकॉर्ड

Jos Buttler: जोस बटलर ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को टी 20 विश्व कप जीताया था. चैंपियंस ट्रॉफी से टीम के बाहर होने के बाद वे अपना पद छोड़ चुके हैं. आईए उनके कप्तानी के रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.

Jos Buttler: जोस बटलर ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को टी 20 विश्व कप जीताया था. चैंपियंस ट्रॉफी से टीम के बाहर होने के बाद वे अपना पद छोड़ चुके हैं. आईए उनके कप्तानी के रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Jos Buttler won T20 World Cup for England as captain look at his captaincy record

Jos Buttler: इंग्लैंड को टी 20 विश्व कप जीता चुके जोस बटलर का बतौर कप्तान ऐसा है रिकॉर्ड (Image-X)

Jos Buttler: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड का सफर समाप्त हो चुका है. आखिरी ग्रुप मैच में भी इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी. बतौर कप्तान जोस बटलर का ये आखिरी मैच था. अफगानिस्तान से हार और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद ही बटलर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था. आखिरी मैच में मिले हार की वजह से उनकी कप्तानी के अध्याय का बेहद निराशाजनक अंत हुआ.

इस वजह से लिया ये फैसला

Advertisment

जोस बटलर पर कप्तानी छोड़ने का दबाव सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड के बाहर होने की वजह से ही नहीं बना है. दरअसल, बटलर की कप्तानी में ये लगातार तीसरा आईसीसी इवेंट था जब इंग्लैंड नॉक आउट स्टेज से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इंग्लैंड वनडे विश्व कप 2023, टी 20 विश्व कप 2024 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई. इसी वजह से बटलर ने कप्तानी छोड़ दी.

बतौर कप्तान ऐसा है रिकॉर्ड 

इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद जोस बटलर को टीम की कमान सौंपी गई थी. उनकी कप्तानी की शुरुआत शानदार रही थी और ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी 20 विश्व कप का खिताब इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर जीता था लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार निराशा और हार ही झेलनी पड़ी है. बटलर ने 45 वनडे में इंग्लैंड की कप्तानी की जिसमें 18 में जीत और 26 में हार मिली. वहीं 51 टी 20 मैचों में 26 में जीत और 22 में हार मिली. 3  मैच का परिणाम नहीं निकला था. टेस्ट की कप्तानी उन्होंने नहीं की और न ही वे नियमित टेस्ट खेलते हैं. 

करियर पर नजर

बटलर अभी 34 साल के हैं और  टी 20 विश्व कप 2026 और वनडे विश्व कप 2027 इंग्लैंड के लिए आराम से खेल सकते हैं. उनके करियर पर नजर डालें तो 57 टेस्ट में 2 शतक सहित 2907, 186 वनडे में 11 शतक सहित 5175 और 134 वनडे में 1 शतक सहित 3535 रन उनके नाम दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें-Shafali Verma: शेफाली वर्मा की इस पारी ने RCB फैंस को IPL में गेल और डिविलियर्स की पारियों की याद दिला दी

ये भी पढ़ें-Champions Trophy: सेमीफाइनल में पहुंची भारत-न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका, जानें किसके खिलाफ खेलेगी कौन सी टीम?

ये भी पढ़ें-Harry Brook: उपकप्तान बनाए जाने के बाद हैरी ब्रूक की फॉर्म में बड़ी गिरावट, हाथ से जा सकता है कप्तानी का मौका, देखें पिछली 10 पारियों के आंकड़े

ये भी पढ़ें- Virat Kohli: शुभमन गिल को भद्दे इशारे करने वाले अबरार अहमद ने विराट कोहली को बताया बचपन का हीरो, तारीफ में कही ये बात

cricket news in hindi T20 World Cup Jos Buttler England Cricket Team
Advertisment