Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी में शांत रहा है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन रोहित ने एक बार फिर निराश किया और सस्ते में आउट हो गए. रोहित का विकेट गिरने से जहां टीम इंडिया पर दबाव बढ़ा वहीं भारत के करोड़ों क्रिकेट फैंस निराश भी हुए. रोहित ने अपना विकेट बिल्कुल नए गेंदबाज पर गंवाया.
सस्ते में आउट हुए रोहित
भारत को इस मैच में जीत के लिए 265 रन की जरूरत थी. इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए एक मजबूत ओपनिंग साझेदारी की जरुरत थी लेकिन गिल के आउट होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका. गिल के आउट होने के बाद उम्मीद थी कि रोहित विराट के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी करेंगे. उन्हें जीवनदान भी मिल चुका था लेकिन अपना चौथा मैच खेल रहे पार्ट टाइम स्पिनर कूपर कोनोली की गेंद को स्विप करने की कोशिश में वे एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए. रोहित ने 29 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए.
चैंपियंस ट्रॉफी में रहे हैं फ्लॉप
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक लगाया था. इस शतक के बाद ऐसा लगा था कि चैंपियंस ट्रॉफी में उनका बल्ला वनडे विश्व कप 2023 की तरह गरजेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका है. अबतक चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित के बल्ले से चैंपियंस ट्रॉफी की 4 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं आया है.
फाइनल के लिए चाहिए 265 रन
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रन बनाए थे. कप्तान स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 73 रन की पारी खेली. इसके अलावा एलेक्स कैरी ने भी 57 गेंद पर 61 रन की अहम पारी खेली. हेड ने 39, लाबुशेन ने 29 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 और हार्दिक पांड्या-अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कुलदीप यादव पर एक ही साथ बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा और विराट कोहली, ये है वजह, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली का बड़ा कारनामा, इस मामले में रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे
ये भी पढ़ें- ऐसा पाकिस्तान में ही हो सकता है, 6 मैच पुराने 80 की स्ट्राइक रेट वाला खिलाड़ी बना T20 का नया कप्तान
ये भी पढ़ें- Babar Azam: पीसीबी ने तोड़ा बाबर आजम का सपना, छिन लिया इतिहास रचने का मौका, न्यूजीलैंड में बना सकते थे कीर्तिमान