New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/27/lbgc6Uo8oCITHZsEPqr2.jpg)
Vidarbha vs Kerala, Ranji Trophy Photograph: (Image-X )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Vidarbha vs Kerala, Ranji Trophy Photograph: (Image-X )
Vidarbha vs Kerala Ranji Trophy: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान में विदर्भ और केरल के बीच रणजी टीम का फाइनल मैच खेला जा रहा है. मैच में विदर्भ ने बड़ा स्कोर बनाया है और केरल के बल्लेबाजों को चुनौती दी है लेकिन पहली बार फाइनल खेल रही केरल ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है.
विदर्भ की तरफ से दानिश मालेवार और करुण नायर ने शानदार बैटिंग और टीम का स्कोर 379 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. दानिश ने 285 गेंद में 3 छक्के और 15 चौके लगाते हुए 153 रन की पारी खेली. वहीं करुण नायर ने 188 गेंद में 86 रन बनाए. इसके अलावा 11वें नंबर पर बैटिंग करने आए नचिकेत भूटे ने 32 रन की अहम पारी खेली.
केरल ने भी अपनी बैटिंग की मजबूत शुरुआत की है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अक्षय केरल ने 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए थे. आदित्य सरवते 66 रन पर नाबाद हैं जबकि कप्तान सचिन बेबी 7 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. अहमद इमरान 37 रन बनाकर आउट हुए.
केरल पहली बार फाइनल खेल रही है. टीम के पास मौका है बड़ा स्कोर बनाकर पहली पारी के आधार पर विदर्भ के खिलाफ बढ़त लेने का. तीसरे दिन के खेल पर काफी कुछ निर्भर करता है. अगर आदित्य और सचिन तीसरे दिन बड़ी साझेदारी करने में कामयाब रहे तो केरल मैच में मजबूत पकड़ बना सकती है.
केरल जब तीसरे दिन बैटिंग के लिए उतरेगी तो बड़े स्कोर के इरादे से उ उतरेगी लेकिन उसे दर्शन नालकंडे और यश ठाकुर से बच के रहना होगा. इन दोनों गेंदबाजों ने ही अबतक गिरे तीनों विकेट आपस में बांटे हैं. दर्शन ने 2 जबकि यश को 1 विकेट मिला है.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: भारत-न्यूजीलैंड मैच में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा तो कौन करेगा ओपनिंग? इंजरी से परेशान हैं हिटमैन
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: सिर्फ एक ही बार हुआ है ऐसा, जब मेजबान टीम ने जीता था चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते ही पाकिस्तान ने केन्या के इस शर्मनाक रिकॉर्ड से की बराबरी