/newsnation/media/media_files/2025/02/27/glej24A9yczdsEV94dkj.jpg)
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते ही पाकिस्तान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड (Social Media)
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार (27 फरवरी) को खेला जाने वाला आखिरी लीग मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इसी के साथ पाकिस्तान टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है कि मेजबान टीम बिना एक भी मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो.
बिना एक भी मैच जीते मेजबान पाकिस्तान हुई बाहर
पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच दोपहर 2:30 बजे से खेला जाना था और 2 बजे टॉस होना था, लेकिन बारिश की वजह मैच को रद्द करना पड़ा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान के लिए ये शर्मनाक रहा है कि वो टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच जीते बाहर हो गई है.
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ वाला मैच पाकिस्तान के लिए आत्मसम्मान वाला था, लेकिन वो भी रद्द हो गया. इसी के साथ पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बिना एक भी मैच जीतने वाली केन्या के बाद दूसरी टीम बन गई है.
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनी पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला एडिशन साल 1998 में बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया था, लेकिन बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थी, क्योंकि तब बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला देश नहीं बना था. इसके बाद साल 2000 का चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन केन्या में किया गया जो अलग फॉर्मेट में था. इसमें केन्या का एकमात्र मैच भारत के खिलाफ था. इस मैच में भारत ने केन्या को हराया था.
साल 2002 श्रीलंका मेजबान था और भारत के साथ संयुक्त रूप से चैंपियंस बना था. जबकि साल 2004 में इंग्लैंड मेजबान देश था और ग्रुप स्टेज के दोनों मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया था. साल 2006 में भारत की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेला गया. भारत 3 में से 1 मैच जीता था.
इसके बाद 2009 में साउथ अफ्रीका, 2013 और 2017 में इंग्लैंड मेजबान देश था. इस सीजन भी ऐसा नहीं हुआ कि मेजबान देश ने बिना कोई मैच जीते टूर्नामेंट में अपना सफर खत्म किया हो. 2002 के बाद 6 संस्करण खेले जा चुके हैं, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि मेजबान टीम बिना एक भी मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: भारत-न्यूजीलैंड मैच में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा तो कौन करेगा ओपनिंग? इंजरी से परेशान हैं हिटमैन