/newsnation/media/media_files/2025/02/27/NaIj4Altu1BRIorJhVbt.jpg)
Rohit Sharma: भारत-न्यूजीलैंड मैच में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा तो कौन करेगा ओपनिंग? (Social Media)
IND vs NZ, Champions Trophy 2025: भारतीय टीम 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरेगी. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब दोनों के बीच प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने के लिए जंग होगी. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ब्रेक दिया जा सकता है.
हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण परेशान हैं रोहित शर्मा
IND vs NZ मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर बड़ी रिपोर्ट्स सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि हिटमैन मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से परेशान है. इसकी वजह से रोहित प्रैक्टिस के लिए भी नहीं पहुंचे थे. अगर रोहित फिट नहीं रहे तो वो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनेंगे. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को ओपनिंग करने का मौका मिल जाएगा. वहीं फिर बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
मोहम्मद शमी को मिल सकता है ब्रेक
वहीं टीम इंडिया की गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी बदलाव हो सकता है. मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ शमी फॉर्म में नजर नहीं आए थे. यहां तक कि उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठे, क्योंकि शमी मैदान से कुछ देर के लिए बाहर गए है. हालांकि उन्होंने वापस आकर गेंदबाजी की थी. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शमी को ब्रेक दिया जा सकता है. उनकी जगह अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका मिल सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 - शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें: PAK vs BAN: बिना मैच जीते मेजबान पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर खत्म, बांग्लादेश का भी रहा शर्मनाक प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इंग्लैंड का पूर्व कप्तान बना दिल्ली कैपिटल्स का मेंटर, इंटरनेशनल क्रिकेट में लगा चुका है 32 शतक
यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar: 'मैंने कहा था प्लीज अंग्रेजों को हराओ', अफगानिस्तान के जीत के बाद शोएब अख्तर ने कही ये बात