IPL 2025: इंग्लैंड का पूर्व कप्तान बना दिल्ली कैपिटल्स का मेंटर, इंटरनेशनल क्रिकेट में लगा चुका है 32 शतक

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को आईपीएल के अगले सीजन के लिए अपना मेंटर बनाया है. ये दिग्गज पूर्व में आईपीएल का हिस्सा रह चुका है.

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को आईपीएल के अगले सीजन के लिए अपना मेंटर बनाया है. ये दिग्गज पूर्व में आईपीएल का हिस्सा रह चुका है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Delhi Capitals names Kevin Pietersen their mentor for IPL 2025 has scored 32 international hundred

IPL 2025: इंग्लैंड का पूर्व कप्तान बना दिल्ली कैपिटल्स का मेंटर, इंटरनेशनल क्रिकेट में लगा चुका है 32 शतक (Image-X)

IPL 2025: अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने की कोशिश कर रही दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान केविन पीटरसन को अपना अगले सीजन के लिए अपना मेंटर घोषित किया है. डीसी ने अपने सोशल मीडिया पेज एक्स पर इसकी जानकारी दी है. बता दें कि पीटरसन पूर्व में डीसी की तरफ से खेल चुके हैं. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

हाल ही में इंटरनेशनल लीग टी 20 का खिताब जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के लिए गंभीर है और इसी वजह से अपने जमाने के धुरंधर बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन को उन्होंने अपना मेंटर बनाया है. डीसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए ये जानकारी दी है. डीसी ने पीटरसन की पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि दिल्ली और पीटरसन की लव स्टोरी जारी है. बता दें कि पीटरसन पूर्व में दिल्ली टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

ऐसा रहा है IPL करियर

पीटरसन आईपीएल में खेल चुके हैं. इसलिए उन्हें यहां की पिच की अच्छी जानकारी है साथ ही लंबे समय से कमेंट्री करने के कारण यहां के खिलाड़ियों की भी उन्हें अच्छी पहचान है. उनकी ये विशेषज्ञता दिल्ली के काम आएगी. पीटरसन ने 2009 से 2016 के बीच 36 आईपीएल मैचों में 4 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 1001 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 134.73 रहा है. पीटरसन  2009 से 2010 तक आरसीबी,  2012 से 2014 तक दिल्ली डेयरडेविल्स जिसका मौजूदा नाम दिल्ली कैपिटल्स है का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा 2016 में वे पुणे के लिए भी खेले हैं. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं 32 शतक

केविन पीटरसन अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं. वे स्पिन और तेज गेंदबाजों को काफी आराम से खेलते थे दुनिया के हर भाग में बड़े से बड़े गेंदबाज के खिलाफ उन्होंने रन बनाए हैं. उनकी बैटिंग के व्यापक अनुभव का लाभ डीसी उठाना चाहेगी. पीटरसन के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो 104 टेस्ट में 23 शतक लगाते हुए 8181 रन बनाए हैं. वहीं 136 वनडे में 9 शतक लगाते हुए 4440 रन बनाए हैं. 37 टी 20 में 7 अर्धशतक की मदद से 1176 रन बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें-  Shubman Gill: न्यूजीलैंड के खिलाफ ही शुभमन गिल ने खेली थी वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी, भूल नहीं पाई होगी कीवी टीम

cricket news in hindi IPL 2025 ipl delhi-capitals dc Kevin Pietersen Delhi Capitals names Kevin Pietersen their mentor for IPL 2025
      
Advertisment