Shubman Gill: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत और न्यूजीलैंड की टीम अपना आखिरी लीग मैच एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब दोनों के बीच प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनने की जंग देखने को मिलेगी. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल पर फैंस की नजर रहेंगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने लगाया था वनडे में दोहरा शतक
शुभमन गिल का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में शानदार रिकॉर्ड है. गिल ने वनडे में अपना दोहरा शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ ही लगाया था. 2 साल पहले साल जनवरी 2023 में शुभमन गिल ने जो पारी खेली उसे शायद ही न्यूजीलैंड की टीम भूल पाई होगी. गिल ने हैदराबाद में कीवी टीम के खिलाफ 149 गेंदों पर 9 छक्के और 19 चौकों की मदद से 208 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
शुभमन गिल का ये वनडे क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी है. वहीं गिल वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने थे. गिल ने 145 गेंदों पर ये कारनामा किया था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में गिल का है शानदार औसत
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल के बल्ले से खूब रन निकलते हैं. इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों में सबसे शानदार औसत गिल के नाम है. गिल ने न्यूजीलैंड केखिलाफ अब तक 10 वनडे मैचों की 10 पारियों में खेलते हुए 590 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. जबकि एक दोहरा शतक भी है. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 84.28 की औसत से बल्लेबाजी की है. गिल का बेस्ट स्कोर 208 रन रहा है. गिल कीवी टीम के खिलाफ 60 चौके और 21 छक्के जड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: इस बार ध्वस्त हो गए चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के कई रिकॉर्ड, पहली बार बना ये कीर्तिमान
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर PCB पर फिर उठा सवाल, अब ENG vs AFG मैच के दौरान मैदान में घुसा फैन