/newsnation/media/media_files/2025/02/27/nVAYEYyP0wl1XPI65hlR.jpg)
ENG vs AFG मैच में मैदान पर घुसा फैन (Social Media)
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया है. इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान के 177 रनों की पारी के बदौलत 325 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लैंड की टीम 317 रनों पर ही सिमट गई और अफगानिस्तान ने इस मैच को 8 रन से अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था.
पाकिस्तानी स्टेडियम की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
इंग्लैंड के खिलाफ इस जीत के बाद अफगान फैंस खुशी से झूम उठे. इसी बीच एक फैंस मैदान में घुस गया और जमकर हंगामा किया. दरअसल वो अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से मिलना चाहता था. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर बाहर निकाला, लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर पाकिस्तान में स्टेडियम की सुरक्षा पर फिर से सवाल उठने लगे हैं.
इससे पहले पिछले दिनों PAK vs NZ मैच में एक फैंस मैदान में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र से मिलने घुसा था. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने फैन को गिरफ्तार कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रचिन रविंद्र को गले लगाने वाला फैन प्रतिबंधित इस्लामी संगठन का सदस्य है.
Afghan cricket fan entered in Gaddafi Stadium playing area to meet Afghan team players then security officials caught him after he met them#ChampionsTrophy2025#AFGvENGpic.twitter.com/uAIywX22OW
— Syed Saad (@s_saad2004) February 26, 2025
लंबे अरसे बाद पाकिस्तान में खेला जा रहा है ICC का टूर्नामेंट
गौरतलब है कि एक लंबे वक्त के बाद पाकिस्तान आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. देखा जाए करीब 29 साल बाद पाकिस्तन में ICC का टूर्नामेंट खेला जा रहा है, लेकिन इस टूर्नामेंट की बदइंतजामी लगातार सामने आ रही हैं. तो वहीं खिलाड़ियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar: 'मैंने कहा था प्लीज अंग्रेजों को हराओ', अफगानिस्तान के जीत के बाद शोएब अख्तर ने कही ये बात
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के पास है इस मामले में पहला भारतीय बनने का मौका, एक करना होगा ये काम