Virat Kohli Records: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. टीम इंडिया ने पहले बांग्लादेश को हराया और फिर पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया. भारत के अलावा ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. जबकि मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. अब भारत और न्यूजीलैंड की टीम आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. ये मुकाबला 2 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमें जीत हासिल कर ग्रुप-ए में टॉप पर फिनिश करना चाहेंगी. वहीं विराट कोहली इस मैच में बड़ा कारनामा कर सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जड़ा था शानदार शतक
IND vs NZ मैच मेंएक बार फिर विराट कोहली पर फैंस की नजरें रहेगी. पिछले मैच पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने शानदार शतक लगाया था और 100 रन बनाकर नाबाद रहे थे. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में कोहली के बल्ले से बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा इस मुकाबले में कोहली फील्डिंग में भी कमाल कर सकते हैं.
IND vs NZ मैच में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली
दरअसल, इस मैच में विराट कोहली के पास राहुल द्रविड़ का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 कैच लेते ही कोहली राहुल द्रविड़ का भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे. बता दें कि भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड अभी राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है. द्रविड़ ने 509 मैचों में 334 कैच लपके हैं. वहीं, कोहली के नाम अब तक 547 मैचों में 333 कैच दर्ज है. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम है. उन्होंने 652 मैचों में 440 कैच पकड़े हैं.
यह भी पढ़ें: Ibrahim Zadran: इब्राहिम जादरान ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: दुबई में रोहित शर्मा को देखते ही फैंस ने सड़क कर दी जाम, दिखा जबरदस्त क्रेज, वायरल हुई वीडियो