Shoaib Akhtar: 'मैंने कहा था प्लीज अंग्रेजों को हराओ', अफगानिस्तान के जीत के बाद शोएब अख्तर ने कही ये बात

Shoaib Akhtar On ENG vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इसके बाद अफगानिस्तान टीम की हर कोई तारीफ कर रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
ENG vs AFG

Shoaib Akhtar: अफगानिस्तान के जीत के बाद शोएब अख्तर ने कही ये बात(Social Media)

Shoaib Akhtar On ENG vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. अफगानिस्तान के खिलाफ 8 रन से हार के बाद इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. इससे पहले इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल की रेस में खुद को बना लिया है. अफगानिस्तान की इस जीत के बाद हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अफगानिस्तान को जीत की बधाई दी. 

Advertisment

शोएब अख्तर ने गुलब्दीन से कही थी ये बात

शोएब अख्तर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को बहुत-बहुत बधाई. मुझे दिल से खुशी हुई. उन्होंने आगे कहा, मुझे याद है कि मैंने गुलब्दीन को कहा था कि प्लीज इंग्लैंड को हराओ, जिसके जवाब में उसने कहा कि आप टेंशन ना लें भाई, हम अंग्रेजों को हराएंगे. पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा कि उस समय हम लोग दुबई में थे. मैंने गुलब्दीन को कहा था कि तुमलोग इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को मत छोड़ना, तुम्हें इन दोनों टीमों के खिलाफ हर हाल में जीतना चाहिए.

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर आगे कहा, आज अफगानिस्तान ने बहुत गौरवान्वित किया है. आपके पास ज्यादा सुविधा नहीं है, लेकिन आपके पास हिम्मत और हौसला है. अब आप में परिपक्वता आ गई है. अब आपको पता है कि क्रिकेट कैसे खेलना है. आपने बड़ी टीम को हराया है, आप आज का दिन एंजॉय करें. साथ ही ये भी याद रखो आप सेमीफाइनल से आगे खेलोगे.

'मैं नहीं चाहता कि ऑस्ट्रेलिया फिर से आपके साथ वहीं करें...'

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि मैं नहीं चाहता कि ऑस्ट्रेलिया फिर से आपके साथ वही करे, जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में किया था. आप सबसे मुश्किल ग्रुप में हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड शामिल है, लेकिन आपने इंग्लैंड के खिलाफ क्या खेला? आपने बहुत बढ़िया मैच खेला, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. बता दें कि अफगानिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान के 177 रनों की पारी के बदौलत 325 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लैंड की टीम 317 रनों पर ही सिमट गई और अफगानिस्तान ने इस मैच को 8 रन से अपने नाम कर लिया. 

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: विराट कोहली के पास है इस मामले में पहला भारतीय बनने का मौका, एक करना होगा ये काम

ENG vs AFG cricket news in hindi Champions Trophy 2025 shoaib akhtar
      
Advertisment