PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आखिरी लीग मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. रावलपिंडी में गीली आउटफील्ड के कारण मैच शुरू नहीं हो सका है, जिसके बाद बिना टॉस हुए ही मैच रद्द हो गया. दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंटस मिला है और टूर्नामेंट में उनका सफर यही समाप्त हुआ. पहले ही दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी थी, खास बात यह है कि मेबजान पाकिस्तान और बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट में एक भी जीत नसीब नहीं हुई.
बिना एक भी मैच जीते मेजबान पाकिस्तान हुई बाहर
पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाना था और 2 बजे टॉस होना था, लेकिन बारिश की वजह से बिना टॉस हुए ही मैच को रद्द करना पड़ा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान के लिए ये शर्मनाक रहा है कि वो टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच जीते बाहर हो गई है.मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी.
बांग्लादेश भी नहीं जीत सकी एक भी मैच
वहीं बांग्लादेश का भी इस टूर्नामेंट में बेहद की खराब प्रदर्शन रहा. बांग्लादेश की टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी. बांग्लादेश को पहले भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद न्यूजीलैंड ने हराकर बांग्लादेश को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया. दोनों टीमों के बीच यह आखिरी मुकाबला खेला जाना था, लेकिन यह भी बारिश की भेंट चढ़ गया. वहीं भारत और न्यूजीलैंड ने 2-2 मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Shubman Gill: न्यूजीलैंड के खिलाफ ही शुभमन गिल ने खेली थी वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी, भूल नहीं पाई होगी कीवी टीम
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इंग्लैंड का पूर्व कप्तान बना दिल्ली कैपिटल्स का मेंटर, इंटरनेशनल क्रिकेट में लगा चुका है 32 शतक