/newsnation/media/media_files/2025/02/27/UaLCIbaY8gG8ADWfHF7B.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी में 7 टीमों के बल्लेबाजों ने किया ये कारनामा, सिर्फ मेजबान पाकिस्तान रह गई पीछे (Social Media)
Pakistan Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश का आखिरी लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इस मैच में बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया और मैच को रद्द कर दिया गया. इसी के साथ मेजबान पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बिना एक भी मैच जीते सफर खत्म हो गया. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा.
पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. जबकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच रद्द हो गया. पाकिस्तान की टीम अपने घर की पिच का फायदा नहीं उठा सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी टीम की तरफ से नहीं लगा एक भी शतक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें से 7 टीमों के बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिया है. भारत की ओर से विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतक लगाया. वहीं न्यूजीलैंड के लिए टॉम लेथम, विल यंग और रचिन रवींद्र शतक जड़ चुके हैं. इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट, और जो रूट शतक लगाए हैं. साउथ अफ्रीका के रायन रिकल्टन, ऑस्ट्रेलिया के लिए जोस इंग्लिस, बांग्लादेश के लिए तौहीद ह्रदॉय और अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक लगा चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान का एक भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ सका.
पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक ही खिलाड़ी 100 का आंकड़ा पार कर सका है. खुशदिल शाह ने टूर्नामेंट के 2 मैच खेलते हुए 107 रन बनाए. जबकि बाबर आजम 87 रन, सऊद शकील 68 रन, सलमान अली आगा 61 रन और मोहम्मद रिजवान 49 रन बनाए.
पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इस मैच में न्यूजीलैंड के दिए 321 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 260 रन ही बना सकी. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 60 रन से जीत हासिल कर लिया. इसके बाद भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 241 रनों पर सिमट गई. इस मैच में सिर्फ सऊद शकील ने ही अर्धशतक लगाया. देखा जाए तो इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने कर दिया मेंटर का ऐलान, कप्तान की घोषणा कब तक, रेस में ये 3 नाम
यह भी पढ़ें: Shubman Gill: न्यूजीलैंड के खिलाफ ही शुभमन गिल ने खेली थी वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी, भूल नहीं पाई होगी कीवी टीम