IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने मेंटर का ऐलान कर दिया है. डीसी ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन को अपना मेंटर नियुक्त किया है. केपी पूर्व में दिल्ली का हिस्सा रहे हैं. इसलिए टीम का साथ उनके लिए नया नहीं है. हां अब उनकी भूमिका बदल गई है. डीसी ने सोशल मीडिया पेज पर केपी को मेंटर बनाए जाने की खबर पोस्ट की है. सवाल ये है कि दिल्ली अपना कप्तान कब नियुक्त करेगी.
कप्तान कब तक मिलेगा?
आईपीएल 2025 के लिए जिन टीमों को अपने नए कप्तान का ऐलान करना था उनमें दिल्ली कैपिटल्स भी शामिल है. टीम के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत अब एलएसजी का हिस्सा हैं और उस टीम के कप्तान घोषित हो चुके हैं. श्रेयस अय्यर पंजाब के कप्तान बन चुके हैं. केकेआर और दिल्ली को अपना कप्तान घोषित करना है. 22 मार्च से आईपीएल का 18 वां सीजन शुरु हो रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि टीम अपने कप्तान का ऐलान कब तक करेगी.
3 नाम हैं रेस में
दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में केएल राहुल और फाफ डुप्लेसिस को खरीदा था. ये दोनों खिलाड़ी टीम का अगला कप्तान बनने की रेस में हैं. दोनों पूर्व में कप्तानी कर चुके हैं. राहुल भारतीय टीम के साथ ही लीग में पंजाब किंग्स और एलएसजी की कप्तानी कर चुके हैं. वहीं फाफ भी साउथ अफ्रीका के कप्तान रहे हैं और आईपीएल में 2022 से 2024 तक आरसीबी के कप्तान रहे हैं. तीसरे विकल्प के रुप में अक्षर पटेल का नाम चल रहा है. अक्षर लंबे समय से टीम से जुड़े हैं. उन्हें सबसे पहले रिटेन किया गया था और वे टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं. भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं, शानदार ऑलराउंडर हैं. ऐसे में उनका नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है.
पहले खिताब का इंतजार
दिल्ली 2008 यानी पहले सीजन से ही आईपीएल का हिस्सा है. तब टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था. पिछले 17 सीजन में टीम एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी है. सिर्फ एक बार टीम फाइनल में पहुंची है. 2020 में दिल्ली ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल खेला था जिसमें उसे मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था. 2025 में टीम पहले खिताब की तलाश में उतरेगी.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: भारत-न्यूजीलैंड मैच में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा तो कौन करेगा ओपनिंग? इंजरी से परेशान हैं हिटमैन
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: 'लाहौर की लाईट ठीक थी न', अफगानिस्तान से इंग्लैंड की हार के बाद सुनील गावस्कर ने क्यों उड़ाया हैरी ब्रूक का मजाक?
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका या अफगानिस्तान किससे होगी भारत की भिड़ंत, फंस गया है पेंच