Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस इवेंट का 9वां एडिशन है. इस एडिशन का मेजबान पाकिस्तान है. पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में मैच आयोजित किए जा रहे हैं जबकि भारत अपने मैच दुबई में खेल रहा है. मेजबान पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड और भारत से मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि मेजबान देश चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहा है. बल्कि अबतक सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है जब मेजबान टीम खिताब जीतने में सफल रही थी.
ये मेजबान देश बना था चैंपियन
2002 में श्रीलंका में चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे एडिशन का आयोजन किया गया था. फाइनल में श्रीलंका और भारत पहुंची थी. फाइनल को बारिश ने बुरी तरह प्रभावित किया था. बारिश की वजह से ही जब पहले दिन परिणा्म नहीं निकला तो मैच को रिजर्व डे पर खेला गया. बारिश ने फिर बाधा डाली थी. तब श्रीलंका और भारत को संयुक्त विजेचा घोषित किया गया था. इस तरह बेशक संयुक्त विजेता के रूप में ही सही लेकिन श्रीलंका एकमात्र ऐसा मेजबान देश है जिसके नाम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब है.
अब तक विजेता रहे देश
- 1998 में बांग्लादेश में खेली गई पहली चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता साउथ अफ्रीका रही थी.
- 2000 में केन्या में खेले गए दूसरे एडिशन की विजेता न्यूजीलैंड रही थी.
- 2002 में श्रीलंका में खेले गए तीसरे एडिशन में श्रीलंका भारत के साथ संयुक्त विजेता रही थी.
- 2004 में मेजबान इंग्लैंड था और फाइनल में उसे वेस्टइंडीज ने हराया था.
- 2006 में मेजबान भारत थी और विजेता श्रीलंका बनी थी.
- 2009 में टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में खेला गया था विजेता ऑस्ट्रेलिया रही थी.
- 2013 का होस्ट इंग्लैंड था. फाइनल में उसे भारत ने हराया था.
- 2017 का भी होस्ट इंग्लैंड था. फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: इस बार ध्वस्त हो गए चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के कई रिकॉर्ड, पहली बार बना ये कीर्तिमान
2025 का विजेता कौन?
मेजबान पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. ग्रुप बी में से ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका या अफगानिस्तान में से कोई 2 टीम सेमीफाइनल में जाएगी. देखना होगा कि अफगानिस्तान कोई बड़ा उलटफेर करते हुए पहला आईसीसी खिताब जीतती है या फिर खिताब पूर्व में चैंपियन रही किसी टीम के नाम ही जुड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: 'लाहौर की लाईट ठीक थी न', अफगानिस्तान से इंग्लैंड की हार के बाद सुनील गावस्कर ने क्यों उड़ाया हैरी ब्रूक का मजाक?
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने कर दिया मेंटर का ऐलान, कप्तान की घोषणा कब तक, रेस में ये 3 नाम
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते ही पाकिस्तान ने केन्या के इस शर्मनाक रिकॉर्ड से की बराबरी