PSL 2025: आईपीएल के मुकाबले पीएसएल की प्राइज मनी है 4 गुना कम, BCCI के आस पास भी नहीं है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

PSL 2025: पाकिस्तान की सबसे बड़ी टी20 लीग पीएसएल का 11 अप्रैल से आगाज होगा. कुल 6 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. इसकी प्राइज मनी आईपीएल की तुलना में 4 गुना कम है.

author-image
Raj Kiran
New Update
PSL 2025 Prize money is 4 times less than ipl shows pcb is nowhere near bcci

PSL 2025: आईपीएल के मुकाबले पीएसएल की प्राइज मनी है 4 गुना कम, BCCI के आस पास भी नहीं है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड Photograph: (X)

PSL 2025: शुक्रवार 11 अप्रैल से पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें संस्करण की शुरुआत होने वाली है. पहले मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टक्कर लाहौर कलंदर्स के साथ होने वाली है. करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल 18 मई को आयोजित किया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी प्राइज मनी का पहले ही ऐलान कर दिया है. आईपीएल की तुलना में ये बेहद कम है.

Advertisment

PSL 2025 का आगाज

पीएसएल 10 की जल्द शुरुआत होगी. एक बार फिर इसमें कुल 6 टीमें खिताब के लिए आपस में प्रतियोगिता करेंगी. जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड, लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तान, पेशावर जाल्मी, कराची किंग्स, क्वेटा ग्लैडिएटर्स शामिल हैं. मैच नंबर-1 में इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स एक दूसरे के विरुद्ध उतरेगी. मुकाबलों का आयोजन 4 वेन्यू पर किया जाएगा. कराची, लाहौर, रावलपिंडी व मुल्तान मैचों की मेजबानी करेगा.

प्राइज मनी का ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSL 2025 की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. हालांकि ये दुनिया की कई उच्च स्तरीय लीग की तुलना में काफी कम है. भारत में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन के विनर केकेआर को इनामी राशि के रूप में 20 करोड़ रुपये मिले थे. पीएसएल की तुलना में ये 4 गुना अधिक है. यही नहीं, बीसीसीआई ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 की विजेता के लिए 6 करोड़ प्राइज मनी तय की थी.

18 मई को होगा फाइनल

लाहौर कलंदर्स की कमान शाहीन अफरीदी के हाथों में रहेगी. वहीं बाबर आजम पेशावर जाल्मी की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. मुल्तान सुल्तान का नेतृत्व मोहम्मद रिजवान करने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर कराची किंग्स के कप्तान नियुक्त किए गए हैं. इससे पहले पिछले सीजन में शान मसूद ये जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आए थे. ऑलराउंडर शादाब खान इस्लामाबाद यूनाइटेड की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. क्वेटा ग्लैडिएटर्स की बागडोर पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी सउद शकील के हाथों में रहने वाली है. 

 

ये भी पढ़ें: MS Dhoni: वरुण चक्रवर्ती से एक बार फिर रहेगा धोनी को खतरा, आईपीएल में इतनी बार कर चुके हैं आउट

ये भी पढ़ें: CSK vs KKR: केकेआर के खिलाफ MS Dhoni के आंकड़े हैं जबरदस्त, स्ट्राइक रेट और औसत दोनों रहते हैं हाई

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पहले केक लगाकर बनाया भूत, फिर साथ में खिंचाई सेल्फी, DC ने ऐसे किया जेक फ्रेजर मैकगर्क का बर्थडे सेलिब्रेट

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'खराब बल्लेबाजी की' विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों पर फूटा रजत का गुस्सा, मैच के बाद दिया ये बयान

PSL 2025 psl PSL Prize Money IPL 2025 PAKISTAN SUPER LEAGUE
      
Advertisment