/newsnation/media/media_files/2025/04/11/ZwBRsb6FtRp3OkO32hG9.jpg)
MS Dhoni: वरुण चक्रवर्ती से एक बार फिर रहेगा धोनी को खतरा, आईपीएल में इतनी बार कर चुके हैं आउट Photograph: (X)
MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 11 अप्रैल को एक बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. पांच बार की चैंपियन सीएसके और केकेआर आमने-सामने होगी. दोनों ही एक से बढ़कर एक धुरंधर टीमें हैं. ऐसे में फैंस को कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस मैच में एमएस धोनी और वरुण चक्रवर्ती का बैटल भी नजर आएगा. चक्रवर्ती के खिलाफ धोनी हमेशा संघर्ष करते हैं. आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं.
एमएस धोनी बनाम वरुण चक्रवर्ती
एमएस धोनी और वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में अब तक कुल 4 दफा टकरा चुके हैं. माही ने चक्रवर्ती की 16 गेंदें खेली हैं. जिसमें उन्होंने महज 11 रन बनाए हैं. साथ ही 43 वर्षीय खिलाड़ी के बल्ले से केवल एक ही बाउंड्री आई है. केकेआर के स्पिनर ने महेंद्र सिंह धोनी को तीन बार आउट किया है. वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ एमएस धोनी का औसत 3.66 का रहा है. साथ ही उन्होंने 4.12 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.
चेपॉक में खेला जाएगा मुकाबला
चेन्नई में स्थित एम चिदंबरम यानि चेपॉक का मैदान सीएसके बनाम केकेआर मुकाबले की मेजबानी करेगा. शुक्रवार 11 अप्रैल को इस मैच का आयोजन होने वाला है. ये दोनों ही टीमें इससे पहले आईपीएल इतिहास में कुल 30 बार भिड़ी है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 दफा जीत हासिल की है. वहीं केकेआर 10 बार विजय रही. एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ था. इस लिहाज से सीएसके का पलड़ा भारी रहेगा.
अंक तालिका में दोनों का हाल
कोलकाता नाईट राइडर्स फिलहाल अंक तालिका में छठे पायदान पर मौजूद है. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम के पांच मैचों में दो जीत व तीन हार समेत कुल 4 अंक हैं. दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की हालत नाजुक है. यह टीम अपने पहले पांच में से 4 मैच हार गई. वहीं उनके हिस्से में केवल एक ही जीत आई है. दो अंकों के साथ सीएसके अंक तालिका में नौवें स्थान पर काबिज है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पहले केक लगाकर बनाया भूत, फिर साथ में खिंचाई सेल्फी, DC ने ऐसे किया जेक फ्रेजर मैकगर्क का बर्थडे सेलिब्रेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'खराब बल्लेबाजी की' विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों पर फूटा रजत का गुस्सा, मैच के बाद दिया ये बयान
ये भी पढ़ें: MS Dhoni: धोनी फिर बने सीएसके के कप्तान, केकेआर के खिलाफ आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: फिल सॉल्ट के रन आउट के लिए विराट जिम्मेदार? सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं किंग कोहली के लिए ऐसी बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us