/newsnation/media/media_files/2025/03/04/UkMOWxQFTENOFq97Ko7P.jpg)
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान वनडे और टी 20 की घोषणा, टीम को मिला नया कप्तान, बाबर और शाहीन को PCB ने दिया झटका (Image-X)
Pakistan announces ODI and T20 squad for New Zealand tour, PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी 20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से आलोचना का सामना कर रही पाकिस्तान टीम में पीसीबी ने बड़े बदलाव किए हैं और बाबर आजम, शाहीन शाह जैसे खिलाड़ियों को झटका दिया है. बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान को 5 टी 20 और 3 वनडे मैचोंं की सीरीज खेलनी है.
वनडे से शाहीन आउट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. वनडे में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी बरकरार रखी गई है लेकिन शाहीन शाह अफरीदी को टीम से बाहर कर दिया गया है. अब्दुल्ला शफीक, आकिफ जावेद, मोहम्मद अली, सूफियान मुकिम की वापसी हुई है. बाबर आजम अपनी जगह बचाए रखने में कामयाब रहे हैं.
पाकिस्तान का वनडे स्कवॉड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम उल हक, खुशदील शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सूफियान मुकिम, तैयब ताहिर
T20 में नया कप्तान
पीसीबी ने पाकिस्तान टी 20 टीम का कप्तान बदल दिया है. मोहम्मद रिजवान को कप्तानी से हटा दिया गया है. सलमान अली आगा को नया कप्तान बनाया गया है. शादाब खान की टीम में वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम, नसीम शाह को टी 20 से बाहर कर दिया गया है. मोहम्मद हारिस की टीम में वापसी हुई है.
पाकिस्तान का टी 20 स्कवॉड
सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहानदाद खान, खुशदील शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद इरफान खान, ओमेर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकिम, उस्मान खान
🚨 Pakistan announce ODI and T20I squads for New Zealand tour 🚨@SalmanAliAgha1 appointed 🇵🇰 T20I captain 🌟#NZvPAK | #BackTheBoysInGreenpic.twitter.com/c8WWG6WDti
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 4, 2025
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: सेमीफाइनल में दिखा गजब नजारा, विकेट पर लगी बॉल फिर भी क्यों आउट नहीं हुए स्टीव स्मिथ?
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: 470 दिनों बाद भारत को मिला ट्रेविस हेड का विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ही गेंद पर किया चलता
ये भी पढ़ें- UP W vs GG WPL 2025: गुजरात जायंट्स के गेंदबाजों का धमाल, यूपी वॉरियर्स को 81 रनों से हराया
ये भी पढ़ें-IPL 2025: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली LSG के लिए गुड न्यूज, अब लखनऊ में भी बरसेंगे रन, ये रही वजह