Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम ने 2013 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को हराया था. इसके बाद 2017 में भी विराट कोहली की कप्तानी में भारत फाइनल में पहुंची थी लेकिन पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. 2025 में फिर से चैंपियंस ट्रॉफी हो रही है. इस बार आयोजक पाकिस्तान है. भारत की टीम इस टूर्नामेंट के लिए घोषित हो चुकी है. इस टीम में 2013 के सिर्फ 3 खिलाड़ी ही शामिल हैं.
सिर्फ 3 खिलाड़ी हैं स्कवॉड का हिस्सा
2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के सिर्फ 3 खिलाड़ी ही मौजूदा स्कवॉड का हिस्सा हैं. इन खिलाड़ियों पर एक बार फिर से भारत को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी है. ये तीन खिलाड़ी हैं कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा. भारतीय टीम को अगर फिर से ये टूर्नामेंट जीतना है तो इन खिलाड़ियों प्रदर्शन करना होगा.
8 खिलाड़ी ले चुके संन्यास
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे 8 खिलाड़ी अब संन्यास ले चुके हैं. ये खिलाड़ी हैं पूर्व कप्तान एमएस धोनी, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, मुरली विजय, आर अश्विन, इरफान पठान , आर विनय कुमार.
ये खिलाड़ी हैं टीम से बाहर
2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने संन्यास तो नहीं लिया लेकिन वे लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. ये खिलाड़ी हैं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और स्पिनर अमित मिश्रा.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: संजू सैमसन या सूर्यकुमार यादव कौन तोड़ेगा रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड, इंग्लैंड सीरीज में है मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया स्कवॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह , यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: BCCI पर कड़ा एक्शन ले सकती है ICC, जानें क्या है वजह?
ये भी पढ़ें- ICC Test Rankings: जो रुट का दबदबा बरकरार, पाकिस्तानी बल्लेबाज ने लगाई लंबी छलांग, ऋषभ पंत को झटका
ये भी पढ़ें- AB de Villiers: एबी डिविलियर्स करेंगे क्रिकेट में वापसी, इस मजबूरी में जल्द ले सकते हैं फैसला