/newsnation/media/media_files/2025/01/22/m0agxa8gvt1axF4CVuIi.jpg)
Champions Trophy: BCCI पर कड़ा एक्शन ले सकती है ICC, जानें क्या है वजह? (Image-Social Media)
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने आयोजन के काफी पहले से कई वजहों के कारण चर्चा में है. पहले आयोजन स्थल को लेकर पीसीबी और बीसीसीआई आमने सामने थे. इस विवाद का अंत भारत के मैच दुबई में कराने की व्यवस्था के साथ हुआ. अब एक नया विवाद पनप रहा है जिसकी वजह से बीसीसीआई को नुकसान हो सकता है और आईसीसी भारतीय बोर्ड के खिलाफ कड़ा एक्शन ले सकती है.
क्या है विवाद?
कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बीसीसीआई नहीं चाहती कि टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा हो. बीसीसीआई ने इससे साफ इनकार कर दिया है. बीसीसीआई का कहना था कि टीम इंडिया अपना मैच दुबई में खेलेगी इसलिए जर्सी पर पाकिस्तान का लिखा होना जरुरी नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के इस रुख को गलत बताया था और खेल में राजनीति का समावेश करने का आरोप लगाया था. अब आईसीसी की तरफ से इस मुद्दे पर जवाब आया है.
क्या है ICC का रुख?
बीसीसीआई की तरफ से टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी की किट पर पाकिस्तान का नाम न लिखे जाने वाली खबरों के बीच आईसीसी की तरफ से इस मुद्दे पर रुख स्पष्ट किया गया है. ICC ने कथित तौर पर भारतीय बोर्ड से कहा है कि भारतीय टीम किट पर 'पाकिस्तान' लिखने के लिए बाध्य है क्योंकि यह देश इस मेगा इवेंट का मेजबान है. ए-स्पोर्ट्स के अनुसार आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा है कि, 'यह हर टीम की जिम्मेदारी है कि वह अपनी जर्सी पर टूर्नामेंट का लोगो लगाए. सभी टीमों को ये नियम मानना होगा. बेशक मैच कहीं भी खेला जाए. रिपोर्ट के मुताबिक अगर चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम की जर्सी पर चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो नहीं हुआ तो आईसीसी द्वारा बीसीसीआई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
रोहित शर्मा पर रुख स्पष्ट नहीं
टूर्नामेंट का आधिकारिक आयोजक पाकिस्तान है. टूर्नामेंट की शुरुआत के पूर्व एक कार्यक्रम आयोजित होना है जिसमें इवेंट में भाग लेने वाले सभी देशों के कप्तान मौजूद रहेंगे लेकिन इसमें रोहित शर्मा मौजूद रहेंगे या नहीं इस पर बीसीसीआई द्वारा कोई रुख स्पष्ट नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऋषभ पंत के बनाए ये 2 अनोखे रिकॉर्ड अभी भी है अटूट, धोनी-रोहित सब रह गए पीछे
ये भी पढे़ें-Rohit Sharma: रोहित शर्मा के रणजी ट्रॉफी में खेलने की वजह से MCA ने लिया बड़ा फैसला, फैंस हो जाएंगे खुश