/newsnation/media/media_files/2025/01/21/3fYlWLXPZrB6hBb4EkNm.jpg)
Rohit Sharma: रोहित शर्मा के रणजी ट्रॉफी में खेलने की वजह से MCA ने लिया बड़ा फैसला (Social Media)
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक दशक बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. रोहित 23 जनवरी को मुंबई की ओर से जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेंगे. रोहित पिछले महीनों से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्होंने रणजी खेलने का फैसला किया है. अब रोहित शर्मा को रणजी में देखने के लिए भारी संख्या में फैंस स्टेडियम में पहुंचेंगे, जिसकी वजह से MCA को बड़ा फैसला लेना पड़ा है.
MCA ने बढ़ाया दर्शकों की सीटों की संख्या
बता दें कि रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी खेलते नजर आएंगे. रोहित ने मुंबई के लिए आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में साल 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेला था. अब जाहिर सी बात है कि रोहित जब इतने सालों बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे तो उन्हें देखने को लिए हजारों संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचेंगे. अब रिपोर्ट की माने तो MCA ने स्टेडियम की सीटों की संख्या बढ़ा दी है.
🚨 ROHIT SHARMA CRAZE IN RANJI. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 21, 2025
- Rohit's participation for a Ranji match has forced MCA to increase the seating capacity at BKC. (Gaurav Gupta). pic.twitter.com/pvWp4ArD1h
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम है 29 शतक
रोहित शर्मा का फर्स्ट क्लास में रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने अभी तक 128 फर्स्ट क्लास मैचों में 9287 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 29 लगाए हैं. फर्स्ट क्लास में उनका हाईएस्ट स्कोर 309 रन रहा है. वहीं 336 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 13108 रन दर्ज हैं.
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच लिए मुंबई की टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी , सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के लिए ओपनिंग के साथ विकेटकीपिंग भी करेगा ये खिलाड़ी! IND vs ENG सीरीज में संभालेगा दोनों की जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलेंगे विराट कोहली, इस टीम के खिलाफ दिखेंगे दिल्ली की जर्सी में