IPL 2025: RCB के लिए ओपनिंग के साथ विकेटकीपिंग भी करेगा ये खिलाड़ी! IND vs ENG सीरीज में संभालेगा दोनों की जिम्मेदारी

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान का ऐलान होना बाकी है, लेकिन आरसीबी को विकेटकीपर और ओपनर जरुर मिल गया है. एक ही खिलाड़ी दोनों भूमिका में नजर आ सकता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Phil Salt

IPL 2025: RCB के लिए ओपनिंग के साथ विकेटकीपर भी करेगा ये खिलाड़ी! (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमें तैयार है. 7 टीमों के कप्तान तय हो चुके हैं. लेकिन अभी भी 3 टीमों के कप्तान का ऐलान होना बाकी है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी शामिल है. आरसीबी का कप्तान कौन होगा इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं है. रिपोर्ट्स की माने तो बताया जा रहा है कि विराट कोहली फिर से कप्तान की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, लेकिन टीम को विकेटकीपर और ओपनर जरुर मिल गया है.

Advertisment

आरसीबी का हिस्सा हैं फिल सॉल्ट

IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फिल सॉल्ट को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. साल्ट एक शानदार ओपनर हैं. उनके पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की काबिलियत है. वहीं आईपीएल 2025 में भी विराट कोहली का ओपनिंग करना तय है. ऐसे में साल्ट को कोहली के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा सॉल्ट आरसीबी की विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से खेले जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में फिल सॉल्ट ओपनिंग के साथ-साथ कीपिंग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे.

फिल सॉल्ट का आईपीएल करियर

IPL 2024 में फिल सॉल्ट कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. उससे पहले वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. फिल सॉल्ट की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 21 मैचों में 175.54 की स्ट्राइक रेट और 34.37 के औसत से 653 रन बनाए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में भी मचाया है तहलका

फिल सॉल्ट ने अब तक T20I क्रिकेट में 38 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 165.32 की स्ट्राइक रेट और 36.86 के औसत से 1106 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. फिल अब आरसीबी में जुड़ चुके हैं IPL 2025 में वह फाफ डु प्लेसिस की जगह ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.

IPL 2025 के लिए RCB का स्क्वाड:

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड.

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलेंगे विराट कोहली, इस टीम के खिलाफ दिखेंगे दिल्ली की जर्सी में

rcb Royal Challengers Bengaluru IPL 2025 ipl-news-in-hindi Phil Salt
      
Advertisment