ICC Test Rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने खिलाड़ियों की नई रैंकिंग जारी कर दी है. नई रैंकिंग में, खासकर टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जलवा है. गेंदबाजी में तो वे छाए हुए ही हैं बल्लेबाजी में भी उनके खिलाड़ी ने दमदार एंट्री मारी है. वहीं ऋषभ पंत पर टॉप 10 से बाहर जाने का खतरा मंडरा रहा है. संभवत: अगली रैंकिंग जब जारी होगी तो पंत टॉप 10 से बाहर हो सकते हैं.
जो रुट टॉप पर, पंत को झटका
टेस्ट बल्लेबाजों की नई रैंकिंग में जो रुट पहले स्थान पर जमे हुए हैं. दूसरे स्थान पर हैरी ब्रूक, तीसरे स्थान पर केन विलियमसन, चौथे स्थान पर यशस्वी जायसवाल, 5 वें स्थान पर ट्रेविस हेड, छठे स्थान पर टेंबा बावूमा, सातवें स्थान पर कामिंदू मेंडिस, 8 वें स्थान पर सऊद शकील हैं. शकील ने 3 स्थान की छलांग लगाई है. स्टीव स्मिथ 9 वें और ऋषभ पंत 10 वें स्थान पर हैं. दोनों को 1-1 स्थान का घाटा हुआ है. ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बहुत ज्यादा सफल नहीं रहे थे. इस वजह से भी उनकी स्थिति कमजोर हुई है.
टॉप पर जसप्रीत बुमराह
टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर हैं. उनके अलावा टॉप 10 में सिर्फ रवींद्र जडेजा भारतीय हैं. वे 10 वें स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर पैट कमिंस, तीसरे स्थान पर कगिसो रबाडा, चौथे स्थान पर जोश हैजलवुड, पांचवें स्थान पर मार्को जानसेन, छठे पर मैट हेनरी, सातवें पर नाथन लियोन, आठवें प्रबाथ जयसूर्या, नौंवे स्थान पर नोमान अली हैं. नोमान ने 2 स्थान की छलांग लगाई है.
ऑलराउंडर में शीर्ष पर जडेजा
टेस्ट की ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा टॉप पर हैं. दूसरे स्थान पर मार्को जानसेन, तीसरे स्थान पर मेहदी हसन, चौथे पर पैट कमिंस,पांचवें पर शाकिब अल हसन, छठे पर जेस होल्डर, सातवें पर जो रुट, आठवें पर गस एटकिंसन, नौंवे पर बेन स्टोक्स, दसवें पर क्रिस वोक्स हैं.
ये भी पढ़ें- AB de Villiers: एबी डिविलियर्स करेंगे क्रिकेट में वापसी, इस मजबूरी में जल्द ले सकते हैं फैसला
ये भी पढ़ें- MI से निकाले गए बल्लेबाज ने ILT20 में मचाया गदर, 5 गेंदों में ठोके 26 रन, IPL 2025 में RCB के लिए खेलेगा
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, BCCI ने किया खुलासा