AB de Villiers: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आधुनिक क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाने वाले एबी डिविलियर्स क्रिकेट में वापसी करने का मन बना रहे हैं. जब से ये खबर आई है तभी से डिविलियर्स के फैंस खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि एक बार फिर से वे इस 360 बल्लेबाज के छक्के-चौके देख पाएंगे.
जल्द कर सकते हैं वापसी
एबी डिविलियर्स ने हाल ही में क्रिकेट में वापसी की इच्छा जाहिर की है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या फिर IPL जैसी लीग में वापसी नहीं करेंगे. बल्कि वे सिर्फ क्रिकेट का आनंद लेना चाहते हैं और ऐसी जगह खेलना चाहते हैं जहां किसी भी प्रकार का दबाव न हो. मैं बस खेल का लुत्फ लेना चाहता हूं.
इस मजबूरी में करेंगे वापसी
एबी डिविलियर्स ने कहा है कि मैं अपने बच्चों और परिवार की वजह से क्रिकेट में वापसी करना चाहता हूं. वे मुझे खेलते हुए देखना चाहते हैं. हालांकि मैं पहले उन्होंने कहा कि पहले मैं नेट्स में अभ्यास करुंगा, देखूंगा कि मैं खेल सकता हूं या नहीं. मेरे एक आंख से धुंधला दिखता है जबकि दूसरे स्पष्ट दिखता है. अगर बॉलिंग मशीन के सामने ठीक से खेल सका तो क्रिकेट में वापसी पर अंतिम फैसला करुंगा.
कब लिया था संन्यास?
एबी डिविलियर्स ने 2018 में आखिरी बार साउथ अफ्रीका के लिए खेला था. वहीं 2021 में आखिरी बार आईपीएल में खेलते हुए दिखाई दिए थे. डिविलियर्स का करियर बेहद प्रभावशाली और सफल रहा है. 114 टेस्ट में 22 शतक सहित 8765 रन, 228 वनडे में 25 शतक सहित 9577 रन और 78 टी 20 में 10 अर्धशतक लगाते हुए 1672 रन बनाए हैं. आईपीएल के 184 मैचों में 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाते हुए 5162 रन बनाए हैं. बीच-बीच में इस दिग्गज में आईपीएल में बतौर कोच वापसी की चर्चा भी चलती है लेकिन अबतक ये खबर सही साबित नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- MI से निकाले गए बल्लेबाज ने ILT20 में मचाया गदर, 5 गेंदों में ठोके 26 रन, IPL 2025 में RCB के लिए खेलेगा
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, BCCI ने किया खुलासा
ये भी पढ़ें- वो शानदार क्रिकेटर है, रिकॉर्ड बेहतरीन है लेकिन BCCI ने उसका करियर बर्बाद कर दिया