/newsnation/media/media_files/2025/01/22/THJrSQvBimBlsXBs8ZGs.jpg)
Rohit Sharma (Image- Social Media)
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं. इस सीरीज के बाद रोहित की कप्तानी में ही टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए दुबई रवाना होगी. रोहित को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है और ये चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी हुई है.
रोहित पर बीसीसीआई का फैसला
चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सारे मैच टीम इंडिया दुबई में खेलेगी लेकिन आईसीसी इवेंट की शुरुआत से पहले एक कार्यक्रम का आयोजन होता है. इस आयोजन में टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के कप्तान संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लेते हैं और फिर साथ में फोटो सेशन होता है. पीसीबी चाहती है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस कार्यक्रम के लिए पाकिस्तान आएं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई किसी भी कीमत पर रोहित को इस कार्यक्रम के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति देने के पक्ष में नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए ये एक बड़ा झटका है.
🚨 CAPTAIN ROHIT SHARMA WONT TRAVEL TO PAKISTAN 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 22, 2025
- BCCI is firm that Rohit Sharma won't travel to Pakistan for Captains Press conference & Photo-shoot ahead of the Champions Trophy. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/MleriAGgyS
ये विवाद भी चर्चा में
रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की किट पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को प्रिंट कराने से इनकार कर दिया है. बीसीसीआई का कहना है कि वो मैच दुबई में खेलेगी इसलिए पीसीबी का लोगो लगाने को बाध्य नहीं हैं. हालांकि ताजा रिपोर्टों के मुताबिक आईसीसी ने बीसीसीआई को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया की किट पर इवेंट का लोगो जिसमें पीसीबी भी होगा को प्रिंट करने का आदेश दिया है. नियमत: आईसीसी इवेंट की जो भी होस्ट कंट्री होती है उसका लोग इवेंट में भाग लेने वाली हर टीम को अपनी किट पर लगाना होता है.
इस शर्त पर माने बीसीसीआई-पीसीबी
बीसीसीआई ने लंबे समय से स्टैंड लिया था कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं भेजेगी. वहीं पाकिस्तान भारत को बुलाने पर आमादा था. इसके बाद आईसीसी की मध्यस्थता में यह तय हुआ कि अब दोनों देशों की टीमें किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए एक दूसरे देश का दौरा नहीं करेंगी. मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी दुबई में खेलेगी. पाकिस्तान भी टी 20 विश्व कप 2026 में भारत नहीं आएगा.
ये भी पढ़ें- वो शानदार क्रिकेटर है, रिकॉर्ड बेहतरीन है लेकिन BCCI ने उसका करियर बर्बाद कर दिया
ये भी पढ़ें-IND vs ENG: अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका, सिर्फ इतने विकेट और बन जाएंगे भारत के नंबर 1 गेंदबाज
ये भी पढ़ें-IPL 2025: ऋषभ पंत के बनाए ये 2 अनोखे रिकॉर्ड अभी भी है अटूट, धोनी-रोहित सब रह गए पीछे