IND vs ENG: अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका, सिर्फ इतने विकेट और बन जाएंगे भारत के नंबर 1 गेंदबाज

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टी 20 मैच में अर्शदीप सिंह एक बड़ा कारनामा कर सकते हैं. उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टी 20 मैच में अर्शदीप सिंह एक बड़ा कारनामा कर सकते हैं. उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Arshdeep Singh

Arshdeep Singh (Image- Social Media)

IND vs ENG 1ST T20 :  भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेला जाना है. इस मैच में बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के पास एक बड़ा कारनामा करने का पर्याप्त मौका है. जिस तरह का उनका प्रदर्शन टी 20 फॉर्मेट में रहा है उसे देखते हुए पूरी संभावना है कि कोलकाता उनके लिए यादगार होगा. 

Advertisment

अर्शदीप बनेंगे भारत के नंबर वन गेंदबाज

अर्शदीप सिंह टी 20 फॉर्मेट में भारत के लिए नियमित गेंदबाज हैं. डेब्यू के बाद उन्हें इस फॉर्मेट में लगातार मौके मिले हैं और उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है. कोलकाता के इडेन गार्डेंन में अगर अर्शदीप प्लेइंग XI का हिस्सा बनते हैं, जिसकी पूरी संभावना है, और 2 विकेट हासिल करते हैं तो टी 20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. वे युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ देंगे.

रिकॉर्ड पर एक नजर 

अर्शदीप सिंह ने अबतक 60 टी 20 खेले हैं जिसमनें 95 विकेट उन्होंने झटके हैं. 2 विकेट लेते ही वे इस फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे. वहीं अगर 5 विकेट लेने में सफल रहते हैं तो उनके विकेटों की संख्या 100 हो सकती है और ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय गेंदबाज बनेंगे. टी 20 में उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट है. 

किसे पीछे छोड़ेंगे?

अर्शदीप सिंह अगर कोलकाता टी 20 में 2 विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ेंगे जिनके नाम टी 20 में भारत की तरफ से फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. चहल ने 80 टी 20 मैचों में 96 विकेट हासिल किए हैं. युजवेंद्र चहल लंबे समय से टी 20 फॉर्मेट का हिस्सा नहीं है. मौजूदा परिस्थिति और टीम संयोजन को देखते हुए ऐसा लगता नहीं कि वे टीम इंडिया की भविष्य की रणनीति का हिस्सा हैं.  बता दें कि इस दिग्गज गेंदबाज ने अपना आखिरी टी 20 मैच 13 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. 

ये भी पढ़ें-   Champions Trophy: BCCI पर कड़ा एक्शन ले सकती है ICC, जानें क्या है वजह?

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह के निशाने पर होगा जडेजा का ये महारिकॉर्ड, 12 साल से है अटूट

ये भी पढ़ें-  Suryakumar Yadav: चैंपियंस ट्रॉफी में मौका न मिलने से निराश हैं सूर्यकुमार यादव, खुद बताई टीम इंडिया में जगह न मिलने की वजह

cricket news in hindi Arshdeep Singh ind-vs-eng yuzvendra chahal IND vs ENG 1st t20
      
Advertisment