Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह के निशाने पर होगा जडेजा का ये महारिकॉर्ड, 12 साल से है अटूट

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलेगी. वहीं इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलेगी. वहीं इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Jasprit Bumrah Records

Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह के निशाने पर होगा जडेजा का ये महारिकॉर्ड (Social Media)

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपी गई है. जबकि लंबे समय बाद जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या की वनडे टीम में वापसी हुई है. वहीं इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह रवींद्र जडेजा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Advertisment

जडेजा इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं बुमराह

चैंपियंस ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो अब तक नहीं टूटा है. साल 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में जडेजा ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था, लेकिन इस बार यह रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के निशाने पर होगी. बता दें कि रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में 5 विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं. जडेजा ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ के खिलाफ मैच में 36 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे.

उसके बाद से साल 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी खेला गया, लेकिन कोई भारतीय गेंदबाज ने इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सका. इस बार बुमराह के निशाने पर जडेजा का ये बड़ा रिकॉर्ड होगा. हालांकि जडेजा भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हैं. जडेजा भी अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगे. हालांकि बुमराह जिस फॉर्म में उनके लिए 5 विकेट लेना मुश्किल नहीं होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले भारतीय

5/36 - रवींद्र जडेजा बनाम वेस्टइंडीज (2013)
4/38 - सचिन बनाम ऑस्ट्रेलिया (1998)
4/45 - जहीर खान बनाम जिम्बाब्वे (2002)
4/55 - आशीष नेहरा बनाम पाकिस्तान (2009)
3/18 - मुनाफ पटेल बनाम इंग्लैंड (2006)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.

यह भी पढ़ें:  Shakib Al hasan: शाकिब अल हसन के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, अब जाना पड़ सकता है जेल, जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

यह भी पढ़ें:  Sanju Samson: 'अपनी मनमानी नहीं कर सकते', संजू सैमसन को लेकर क्यों दिया गया ऐसा बयान

cricket news in hindi jasprit bumrah Champions Trophy 2025 Ravindra Jadeja
      
Advertisment