Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों जोरो-शोरो से चल रही है. भारत समेट लगभग सभी टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल कंगारू टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तगड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियन के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए हैं. हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में स्मिथ ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन वो BBL के दौरान चोटिल हो गए हैं.
BBL के दौरान चोटिल हुए स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बीबीएल के दौरान स्मिथ की कोहनी में चोट लग गई. उनकी चोट से अब ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में पड़ गई है, क्योंकि कुछ दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है. इस दौरे के लिए स्मिथ को ऑस्ट्रेलियन टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, क्योंकि पैट कमिंस चोटिल हैं.
स्मिथ की चोट ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की टेंशन
BBL में शुक्रवार को सिडनी थंडर के खिलाफ मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स के लिए फील्डिंग करते समय स्मिथ की दाहिने हाथ में चोट लग गई. हालांकि मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. अब स्मिथ का दुबई में टीम के ट्रेनिंग कैम्प के लिए रवानगी टल गई है, क्योंकि वह चोट को लेकर स्पेशलिस्ट से आगे की सलाह लेना चाहते हैं, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक बयान में कहा गया है कि वह इस सप्ताह के अंत में जाने की उम्मीद कर रहे हैं. स्मिथ को गॉल में होने वाले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करनी है. लेकिन अगर वो फिट नहीं होते हैं तो फिर ट्रेविस हेड पहली बार ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालते नजर आ सकते हैं.
श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.
यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज के ड्रॉप होने पर क्यों मचा है बवाल, ये 3 कारण देंगे आपको इसका जवाब
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 'एक्स फैक्टर को मिस करेगा भारत', इस खिलाड़ी के ना चुने जाने से दुखी हैं सुरेश रैना