Mohammed Siraj: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. जहां, मोहम्मद शमी की लंबे वक्त बाद वापसी हुई है, तो वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को स्क्वाड में नहीं चुना गया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस बवाल मचा रहे हैं की आखिर सिराज ने ऐसा भी क्या गलत किया, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि वह लगातार प्रदर्शन भी कर रहे थे. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की टीम इंडिया को अपने इस फैसले के लिए आगे पछताना पड़ सकता है. आइए आपको यहां 3 ऐसे कारणों के बारे में बताते हैं, जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे की सिराज को ड्रॉप करने का फैसला गलत था...
Mohammed Siraj का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ना चुनना है गलत
वनडे में की अच्छी गेंदबाजी
मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और वह काफी कंसिस्टेंट भी रहे हैं. सिराज के खेल की बात करें, अपनी खतरनाक गेंदबाजी के चलते वह सितंबर 2023 से नवंबर 2023 तक वनडे में नंबर-1 बॉलर भी रहे. के आंकड़ों की बात करें, इसके बाद तो फिर उन्होंने सिर्फ 4 वनडे मैच ही खेले. ऐसे में सिराज को ड्रॉप करने का फैसला किसी के भी समझ से परे है.
बुमराह-शमी के साथ होते असरदार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वनडे फॉर्मेट में खेली जाने वाली है. आपको याद होगा की भारत की मेजबानी में जब वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला गया था, तब भारत के पेस अटैक ने खासा प्रभावित किया था, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल थे. बुमराह और शमी के साथ पेस तिकड़ी बनाकर सिराज चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर भारत को मुश्किल कंडीशंस में फंसे मैच जिता सकते थे.
दुबई में साबित हो सकते थे एक्स फैक्टर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने मुकाबले यूएई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाली है. इस मैदान पर खेलने का सिराज के पास अच्छा अनुभव है, जो भारत के काम आ सकता था. उन्होंने आईपीएल 2020 और 2021 के कई मैच इसी मैदान पर खेले थे. ऐसे में यदि रोहित शर्मा इनका इस्तेमाल करते, तो वह अपनी टीम के लिए विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करते नजर आ सकते थे.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni: धोनी को आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल का पद संभालने के लिए कितनी सैलरी मिलती है?