Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. तमाम पूर्व क्रिकेटर्स चुनी गई टीम को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब इसी कड़ी में पूर्व स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी रिएक्शन दिया और बताया है की टीम इंडिया को अपने एक्स फैक्टर की कमी खलेगी, क्योंकि टूर्नामेंट के लिए उसे चुना नहीं है.
क्या बोले सुरेश रैना?
भारतीय सिलेक्टर्स ने Champions Trophy 2025 के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया है, उसमें सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल नहीं है. ऐसे में सुरेश रैना का मानना है की टीम इंडिया मिडिल ऑर्डर में अपने इस एक्स फैक्टर प्लेयर को काफी मिस करने वाली है.
उन्होंने कहा, 'भारत काफी मजबूत टीम की तरह दिखता है. मुझे यकीन है कि रोहित भारत को जीत की ओर ले जाएगा, लेकिन मैं सूर्या के भारतीय टीम से बाहर होने से बहुत हैरान हूं. भारत को मिडिल ऑर्डर में एक्स-फैक्टर की कमी खलेगी. वह वाकई एक गेम चेंजर प्लेयर है.'
अपनी फील्डिंग से पलट दिया था मैच
सूर्यकुमार यादव ना केवल एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं बल्कि वह अपनी फील्डिंग से भी मैच का रुख बदलने के लिए जाने जाते हैं. याद हो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए फाइनल मैच में सूर्या ने बाउंड्री पर एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा था और उस कैच ने भारत की मैच में वापसी करा दी थी और उनके इस कैच ने भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में यकीनन भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सूर्यकुमार यादव की सर्विसेस को मिस करने वाले हैं.
भारत के लिए खेल चुके हैं 37 वनडे
सूर्यकुमार यादव के आंकड़ों की बात करें, तो वह भारत के लिए 37 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 25.76 के औसत और 105.02 की स्ट्राइक रेट से 773 रन बनाए. जहां, उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले.
ऐसी है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा.
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज के ड्रॉप होने पर क्यों मचा है बवाल, ये 3 कारण देंगे आपको इसका जवाब
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में पानी पिलाते दिखेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, प्लेइंग-11 में मौका मिलना मुश्किल!