New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/19/GVbfqHSQRwlHh976Y4GT.jpg)
Champions Trophy 2025
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में से 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना काफी मुश्किल लग रहा है.
Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025: इंतजार खत्म हुआ और शनिवार को रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. 15 सदस्यीय इस टीम में खेलेंगे तो 11 ही खिलाड़ी, ऐसे में इसमें से 4 खिलाड़ी बेंच पर बैठे नजर आएंगे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 4 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जो ज्यादातर वक्त बेंच पर या फिर पानी पिलाने दिखेंगे.
1- यशस्वी जायसवाल
रोहित शर्मा और शुभमन गिल मेगा इवेंट में भारत के लिए ओपनिंग करने मैदान पर आ सकते हैं. हालांकि, बैकअप ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है. ऐसे में यशस्वी को मौका तभी मिल सकता है, जब गिल या रोहित की फिटनेस खराब हो या फिर इनका फॉर्म खराब हो. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की जायसवाल पानी पिलाते दिखें.
2- ऋषभ पंत
ऋषभ पंत का नाम देखकर आप भी हैरान होंगे की आखिर इन्हें बेंच पर क्यों बैठाया जा सकता है. असल में, पंत पिछले कुछ वक्त से कुछ खास रन नहीं बना पा रहे हैं. वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल भी स्क्वाड में मौजूद हैं, जिन्होंने BGT में भारत के लिए अहम पारियां खेली थीं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट पंत को बेंच पर बैठाकर केएल को अंतिम-11 में शामिल करने का फैसला ले सकती है.
3- अर्शदीप सिंह
Champions Trophy 2025 के लिए चुनी गई टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है. ऐसे में ये तय ही माना जा रहा है की जसप्रीत के साथ शमी पेस अटैक की जिम्मेदारी संभालने मैदान पर उतर सकते हैं. इसिलए अर्शदीप को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. आपको बता दें, हार्दिक पांड्या भी होंगे, जो पेस अटैक को मजबूती देते दिख सकते हैं.
4- वॉशिंगटन सुंदर
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम में 3 स्पिन ऑलराउंडर और एक स्पिनर को चुना गया है. ऐसे में कुलदीप यादव का खेलना तो तय है, लेकिन उसके अलावा 2 स्पिन ऑलराउंडर भी खेलेंगे. इसके लिए कप्तान के पास रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर का विकल्प है. अनुभव को देखते हुए टीम मैनेजमेंट अक्षर और जड्डू को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सुंदर को बेंच पर बैठाने का फैसला ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11, जानें किस-किस को मिल सकता है मौका