/newsnation/media/media_files/2025/01/19/caE0R4xjcl7cptD4fX7a.jpg)
Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. मोहम्मद शमी लंबे वक्त बाद स्क्वाड में लौटे हैं, तो वहीं मोहम्मद सिराज को बाहर किया गया है. अब जबकि टीम सामने आ गई है, तो आइए देखते हैं की चैंपियंस ट्रॉफी में पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
Champions Trophy 2025 में क्या होगा प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली है. हाईब्रिड मॉडल में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. जहां, टीम इंडिया पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 3 स्पिन ऑप्शन और 3 पेस ऑप्शंस के साथ मैदान पर उतर सकती है.
बल्लेबाजी है मजबूत
टीम इंडिया की बल्लेबाजी इकाई की बात करें, तो कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत के लिए आ सकते हैं. यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के रूप में रखा गया है और ये तय ही है की रोहित-गिल ओपनिंग के लिए आएंगे. नंबर-3 पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर का आना तय है. केएल राहुल और ऋषभ पंत में से जब कप्तान को चुनना होगा, तो संभव है की केएल राहुल को चुना जाए, क्योंकि वह पंत से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
3 ऑलराउंडर
टॉप-5 तक प्रॉपर बैट्समैन के बाद स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को चुना जा सकता है. जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
गेंदबाजी इकाई
गेंदबाजी इकाई की बात करें, तो पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी का साथ देने के लिए हार्दिक पांड्या भी स्क्वाड में मौजूद होंगे. वहीं, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं.
Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.
ऐसी है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में इस टीम से खेलते दिखेंगे करुण नायर, टॉप ऑर्डर में मिल सकता है मौका
ये भी पढ़ें: 'बीवियों को कुछ नहीं पता....', BCCI के सपोर्ट में उतरे योगराज सिंह, दे दिया विवादित बयान