'बीवियों को कुछ नहीं पता....', BCCI के सपोर्ट में उतरे योगराज सिंह, दे दिया विवादित बयान

Yograj Singh: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने बीसीसीआई के बनाए नई गाइडलाइंस को लेकर भी एक विवादित बयान दिया है.

Yograj Singh: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने बीसीसीआई के बनाए नई गाइडलाइंस को लेकर भी एक विवादित बयान दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Yograj Singh

Yograj Singh

Yograj Singh: भारतीय पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह आए दिन कोई ना कोई विवादित बयान देते रहते हैं. अब उन्होंने क्रिकेटर्स की पत्नियों को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसपर बवाल हो रहा है. उनका कहना है की क्रिकेटर्स की बीवियों को कुछ भी पता नहीं होता है.

Advertisment

क्या बोले Yograj Singh?

भारतीय पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने परिवार और पत्नियों को लेकर BCCI द्वारा बनाए गए नए नियमों का सपोर्ट करते हुए बड़ा बयान दे डाला है.

उन्होंने कहा, 'जब आप टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो परिवार को साथ ले जाने का क्या मतलब है? इससे आपका ध्यान भटकता है. रिटायरमेंट के बाद आप अपनी इच्छानुसार सब कुछ कर सकते हैं, लेकिन जब आप देश के लिए खेल रहे हैं, तो टीम को ही अपना परिवार मानना चाहिए. पत्नियों को क्रिकेट की ज्यादा समझ नहीं होती, तो उन्हें साथ ले जाना बिलकुल जरूरी नहीं है. मैं इस बात के पूरी तरह खिलाफ हूं.'

सिर्फ 2 हफ्ते साथ रह सकेगा परिवार

क्रिकेटर्स जब विदेश दौरे पर क्रिकेट खेलने के लिए जाते हैं, तो उनकी पत्नी और बच्चे अक्सर साथ ही ट्रैवल करते हैं और साथ ही रुकते हैं. लेकिन, बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए नए नियमों के हिसाब से अब ऐसा नहीं हो पाएगा. खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ ही ट्रैवल करना होगा, वो अलग-अलग परिवारों के साथ नहीं जाएंगे.

इतना ही नहीं नए नियमों के हिसाब से तो किसी भी खिलाड़ी की फैमिली लंबे विदेशी दौरे के दौरान भी उनके साथ पूरे टाइम नहीं रह सकेगी. बताया गया है की 45 दिनों के टूर के दौरान फैमिली ज्यादा से ज्यादा 2 सप्ताह के लिए क्रिकेटर के साथ रुक सकती है.

बोर्ड नहीं उठाएगा खर्च

बोर्ड ने एक्सपेंसेस को लेकर भी नियम बनाए हैं. खिलाड़ियों की फैमिली के रुकने के इंतजाम के अलावा कोई भी खर्च  बीसीसीआई नहीं उठाएगी, वो खिलाड़ी को ही भरना होगा. हालांकि, कोच, कप्तान और जीएम संचालन द्वारा सहमत तारीखों पर ही परिवारों को ट्रैवल करने की इजाजत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy prize money: विजय हजारे ट्रॉफी चैंपियन कर्नाटक को मिलेगी इतनी कम राशि, प्राइज मनी जान आप भी होंगे हैरान

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद करुंगा बात...', फैमिली रूल्स को लेकर ये क्या बोल गए रोहित शर्मा

sports news in hindi cricket news in hindi Yograj singh योगराज सिंह
      
Advertisment