Rohit Sharma: 'प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद करुंगा बात', फैमिली रूल्स को लेकर ये क्या बोल गए रोहित शर्मा

Rohit Sharma: हाल ही में गाइडलाइन सामने आई थी, जिसमें दावा किया जा रहा था की अब खिलाड़ियों को फैमिली के साथ ट्रैवल करने और अपने साथ लंबे टूर पर रखने की इजाजत नहीं होगी.

Rohit Sharma: हाल ही में गाइडलाइन सामने आई थी, जिसमें दावा किया जा रहा था की अब खिलाड़ियों को फैमिली के साथ ट्रैवल करने और अपने साथ लंबे टूर पर रखने की इजाजत नहीं होगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma gautam gambhir team india

Rohit Sharma

Rohit Sharma: हाल ही में बीसीसीआई की ओर से क्रिकेटर्स की फैमिली को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में ये एक चर्चा का मुद्दा बना हुआ है. अब जब कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान करने आए, तब उनसे फैमिली रूल्स को लेकर भी सवाल किया गया, जिसपर हिटमैन ने एक मजेदार जवाब दिया. तो आइए आपको बताते हैं की इस नियम पर उनकी क्या प्रतिक्रिया रही.

Advertisment

क्या बोले Rohit Sharma?

बीसीसीआई के नए फैमिली नियमों को लेकर क्रिकेट के गलियारों में बहस छिड़ी हुई है. कई रिटायर्ड क्रिकेटर्स इन नियमों के पक्ष में बयान दे रहे हैं, तो वहीं कुछ इनसे सहमत नहीं हैं. इस बीच जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा करने आए, तो उनसे इस मामले पर सवाल-जवाब किए गए. जहां, एक बार फिर रोहित शर्मा ने अपने बयान से सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया.

हिटमैन ने जवाब देते हुए कहा, 'प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद हम फैमिली रूल्स के बारे में जरूर बात करेंगे, क्योंकि सारे खिलाड़ी इस बारे में जानने के लिए मुझे ही कॉल कर रहे हैं.'

सिर्फ 2 हफ्ते साथ रह सकेगा परिवार

क्रिकेटर्स जब विदेश दौरे पर क्रिकेट खेलने के लिए जाते हैं, तो उनकी पत्नी और बच्चे अक्सर साथ ही ट्रैवल करते हैं और साथ ही रुकते हैं. लेकिन, बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए नए नियमों के हिसाब से अब ऐसा नहीं हो पाएगा. खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ ही ट्रैवल करना होगा, वो अलग-अलग परिवारों के साथ नहीं जाएंगे.

इतना ही नहीं नए नियमों के हिसाब से तो किसी भी खिलाड़ी की फैमिली लंबे विदेशी दौरे के दौरान भी उनके साथ पूरे टाइम नहीं रह सकेगी. बताया गया है की 45 दिनों के टूर के दौरान फैमिली ज्यादा से ज्यादा 2 सप्ताह के लिए क्रिकेटर के साथ रुक सकती है.

बोर्ड नहीं उठाएगा खर्च

बोर्ड ने एक्सपेंसेस को लेकर भी नियम बनाए हैं. खिलाड़ियों की फैमिली के रुकने के इंतजाम के अलावा कोई भी खर्च  बीसीसीआई नहीं उठाएगी, वो खिलाड़ी को ही भरना होगा. हालांकि, कोच, कप्तान और जीएम संचालन द्वारा सहमत तारीखों पर ही परिवारों को ट्रैवल करने की इजाजत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Team India Announce: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, रोहित कप्तान, उपकप्तान बना ये खिलाड़ी

Rohit Sharma रोहित शर्मा
      
Advertisment