/newsnation/media/media_files/2025/01/18/x7oPB8q1AIRa6X7tqb3z.jpg)
Team India Announce
Team India Announce: इंतजार खत्म हुआ और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी कमान रोहित शर्मा संभालते नजर आएंगे. वहीं, शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है.
रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर टीम का ऐलान किया है. इस टीम में गौर करें, तो रोहित शर्मा एक बार फिर मेगा इवेंट में टीम की कमान संभालेंगे, तो वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान चुना गया है.
यशस्वी जायसवाल के लिए ये वनडे टीम में कॉल-अप है, क्योंकि अब तक उन्होंने टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट में ही टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. अब वनडे टीम में वह बतौर बैकअप ओपनर शामिल हुए हैं और जब भी उन्हें मौका मिलेगा वह खुद को साबित करना चाहेंगे.
🚨 INDIA SQUAD FOR CHAMPIONS TROPHY 2025 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 18, 2025
Rohit (C), Gill (VC), Kohli, Iyer, Rahul, Hardik, Axar, Sundar, Kuldeep, Bumrah, Shami, Arshdeep, Jaiswal, Pant, Jadeja. pic.twitter.com/uvY5gc4du9
मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन को नहीं मिला मौका
मेगा इवेंट के लिए चुनी गई इस 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन को नहीं चुना गया है. सिलेक्टर्स के इस फैसले से फैंस काफी हैरान हैं, क्योंकि पूरी उम्मीद जताई जा रही थी की ये दोनों ही खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे.
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अपडेट
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया है. लेकिन, साथ ही चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने ये बयान भी दिया है कि वह बुमराह के पूरी तरह फिट होने का इंतजार करेंगे. इसलिए इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया गया है.\
सोशल मीडिया पर फैंस जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को साथ में खेलते देखने के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं, क्योंकि दोनों ने लंबे वक्त से साथ क्रिकेट नहीं खेला है.
ऐसी है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे विराट कोहली, इंजरी के चलते लिया है बड़ा फैसला