IPL 2025 में इस टीम से खेलते दिखेंगे करुण नायर, टॉप ऑर्डर में मिल सकता है मौका

IPL 2025: करुण नायर इस वक्त कमाल के फॉर्म में हैं और तूफानी अंदाज में रन बना रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं की आईपीएल 2025 में वह किस टीम से खेलते दिखेंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Karun-Nair-ipl news in hindi

IPL 2025

IPL 2025: विदर्भ के कप्तान करुण नायर का नाम इस वक्त चर्चा में बना हुआ है. विजय हजारे ट्रॉफी में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाले इस बल्लेबाज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में ना चुने जाने से फैंस काफी नाराज है. लेकिन, इस बल्लेबाज को अपकमिंग आईपीएल 2025 में खेलते जरूर देखा जाएगा, क्योंकि मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदा गया है. तो क्या आप जानते हैं की ये बल्लेबाज आईपीएल में किस टीम की ओर से खेलता दिखेगा?

Advertisment

IPL 2025 में किस टीम से खेलेंगे करुण नायर?

इन फॉर्म बल्लेबाज करुण नायर को घरेलू क्रिकेट में रन बनाता देख सबसे अधिक खुश अगर कोई होगा, तो वह है दिल्ली कैपिटल्स की टीम... जी हां, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने इस खिलाड़ी को 50 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है.

यानी वह अपकमिंग सीजन में दिल्ली की ओर से खेलते नजर आएंगे. आपको बता दें, करुण ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. इतना ही नहीं वह 2016-17 में भी दिल्ली का हिस्सा रह चुके हैं.

विजय हजारे में जमकर बनाए रन

करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसकी 7 पारियों में 124.05 की स्ट्राइक रेट से 779 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतकीय पारियां आई हैं. 

करुण नायर के ऑलओवर रिकॉर्ड्स की बात करें, तो उन्होंने 109 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52.71 के औसत से 7637 रन बनाए, 106 वनडे मैचों में 41.34 के औसत से 3101 और 163 T20s मैचों में 134.91 की स्ट्राइक रेट से 3462 रन बनाए हैं.

भारत के लिए लगा चुके हैं तिहरा शतक

करुण नायर को 2016 में भारतीय टीम में शामिल किया गया था. वह भारत के लिए 6 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेल चुके हैं. आपको बता दें, नायर ने अपने तीसरे टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाया था. उनका हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 303* रनों का रहा. हालांकि, कुछ मैचों में जब उनके रन नहीं आए, तो उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: 'बीवियों को कुछ नहीं पता....', BCCI के सपोर्ट में उतरे योगराज सिंह, दे दिया विवादित बयान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं वो 3 विदेशी खिलाड़ी, जिनके प्रदर्शन पर टिकी होगी RCB की किस्मत

करुण नायर आईपीएल ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 cricket news in hindi sports news in hindi IPL 2025 ipl ipl updates in hindi Karun Nair
      
Advertisment