IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक मजबूत टीम तैयार की है. टीम के पास कई बेहतरीन ओवरसीज प्लेयर्स हैं, जो अपकमिंग सीजन में टीम को उसकी पहली ट्रॉफी दिलाने मेंं अहम भूमिका निभा सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको 3 ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो RCB को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
IPL 2025 में RCB को चैंपियन बनाएंगे उसके ये 3 विदेशी खिलाड़ी
फिल सॉल्ट
विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल सॉल्ट को RCB ने 11.50 करोड़ रुपये खर्च करके अपने साथ जोड़ा. फिल ना केवल अपकमिंग सीजन में RCB के लिए ओपनिंग करेंगे बल्कि वह एक फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं. सॉल्ट ने अब तक आईपीएल में कुल 21 मैच खेले हैं, जिसमें 175.5 की स्ट्राइक रेट से 653 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए. आपको बता दें, पिछले सीजन उन्होंने KKR को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
लियाम लिविंगस्टोन
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB ने 8.75 करोड़ रुपये खर्च करके इंग्लिश क्रिकेटर लियाम लिविंगस्टोन को खरीदा. अपनी फिनिशिंग एबिलिटी से सभी को प्रभावित किया है और अब वह दिनेश कार्तिक की जगह आने वाले सीजन में RCB के लिए भी फिनिशर की भूमिका अदा करते दिखेंगे. लिविंगस्टोन ने अब तक खेले गए 39 मुकाबलों में 162.46 की स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं.
जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड IPL 2025 में RCB के पेस अटैक का हिस्सा होंगे. 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया ये पेसर पहले भी RCB का हिस्सा रह चुका है. हालांकि, अब तक उन्होंने आईपीएल में सिर्फ 12 मैच खेले हैं, जिसमें 29.75 के औसत से 12 विकेट लिए और 7.93 की इकोनॉमी से रन लुटाए. मगर, अब अपकमिंग सीजन में हेजलवुड RCB को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Rinku Singh Engagement: रिंकू सिंह की लव मैरिज हो रही है या अरेंज? लड़की के पिता ने बताई पूरी बात
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे विराट कोहली, इंजरी के चलते लिया है बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें: 'बीवियों को कुछ नहीं पता....', BCCI के सपोर्ट में उतरे योगराज सिंह, दे दिया विवादित बयान