Rinku Singh Engagement: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है. सपा की युवा सांसद प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई की खबरें आमने आई थीं, जिसे उनके पिता ने झूठा करार दिया था और बताया था की दोनों की सगाई नहीं हुई है. मगर, अब ताजा अपडेट की मानें तो रिंकू सिंह की सगाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन प्रिया सरोज ही उनकी दुल्हन बनने वाली हैं.
सगाई और शादी की तारीफ नहीं तय
सोशल मीडिया के जरिए सामने आई खबरें झूठी हैं. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की अब तक सगाई नहीं हुई है. हां, लेकिन दोनों के रिश्ते की बात चल रही है और अब लड़की के पिता ने बताया है की संसद का सत्र खत्म होने के बाद उनकी शादी और सगाई की तारीखें तय होंगी.
ताजा अपडेट सामने आई है, जिसमें पता चल रहा है कि बीते गुरुवार रिंकू के घरवालों सेअलीगढ़ में मुलाकात हुई थी. शादी पर सार्थक बातचीत हुई है. संसद का सत्र 30-31 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो 13 फरवरी तक चलेगा. संसद सत्र के बाद सगाई और शादी की तारीख तय की जाएंगी.
अरेंज मैरिज है या लव मैरिज
सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने रिंकू सिंह के साथ रिश्ते पर पूरी अपडेट दी है. उन्होंने बताया कि, प्रिया की सहेली के पिता क्रिकेटर हैं. उनके जरिए ही रिंकू और प्रिया की जान-पहचान हुई थी. दोनों एक-दूसरे को पहले से ही जानते हैं. ऐसे में दोनों का कहना था कि घरवालों की रजामंदी से शादी करेंगे. अब दोनों के घरवालों के बीच बातचीत भी हो गई है और अब बस तारीखें आने का इंतजार है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो रिंकू और प्रिया की सगाई लखनऊ में हो सकती है.
25 साल में सांसद बनीं प्रिया सरोज
प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी की टिकट पर 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी की मछली शहर लोकसभा सीट से चुनाव जीती थी. वे दिग्गज नेता बीपी सरोज को हराकर चुनाव जीती थी. प्रिया के पिता तूफानी सरोज भी 1999, 2004 और 2009 में मछली शहर से सांसद रहे हैं. प्रिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है और सुप्रीम कोर्ट में वकील रही हैं. वो देश की दूसरी सबसे युवा सांसद हैं.
ये भी पढ़ें: Karun Nair: सचिन तेंदुलकर भी हुए करुण नायर के कायल, पोस्ट कर लिखा- '7 पारियों में 752 रन बनाना...'