Karun Nair: सचिन तेंदुलकर भी हुए करुण नायर के कायल, पोस्ट कर लिखा- '7 पारियों में 752 रन बनाना'

Karun Nair: करुण नायर के प्रदर्शन से हर कोई इम्प्रेस है. अब तो सचिन तेंदुलकर ने भी नायर के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिया है, जिसमें उन्होंने उनके प्रदर्शन की सराहना की है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
सचिन तेंदुलकर करुण नायर

sachin tendulkar tweet for Karun Nair performance in vijay hazare trophy 752 runs in 7 innings

Karun Nair: भारतीय क्रिकेटर करुण नायर का नाम इस वक्त काफी चर्चा में है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए खूब रन बनाए हैं. विदर्भ के कप्तान करुण नायर के प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट के गलियारे में अब उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की चर्चा हो रही है. इसी बीच क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी उनके लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर दिया है.

Advertisment

सचिन तेंदुलकर ने क्या कहा?

विदर्भ की कमान संभाल रहे करुण नायर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हर किसी को इम्प्रेस कर दिया है. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उनके लिए एक्स पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन को सराहा है.  

तेंदुलकर ने Karun Nair को टैग करते हुए लिखा, '7 पारियों में पांच शतकों के साथ 752 रन बनाना असाधारण से कम नहीं है. इस तरह के प्रदर्शन यूं ही नहीं हो जाते. ऐसे प्रदर्शन अत्यधिक फोकस और कड़ी मेहनत से आते हैं. ऐसे ही मजबूत बने रहें और हर अवसर का लाभ उठाएं.'

करुण नायर ने बनाए 752 रन

करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसकी 7 पारियों में 125.96 की स्ट्राइक रेट से 752 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतकीय पारियां आई हैं. उनकी कप्तानी में विदर्भ की टीम फाइनल में पहुंच गई है.

क्या मिलेगी टीम इंडिया में जगह?

करुण नायर को अपकमिंग इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर फैंस और तमाम पूर्व क्रिकेटर्स भी करुण को स्क्वाड में शामिल करने की बात कर रहे हैं. लेकिन, अब देखने वाली बात होगी की सिलेटर्स Karun Nair के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से इम्प्रेस हुए हैं या नहीं. हालांकि, उनकी बल्लेबाजी ने सभी को प्रभावित किया और यकीनन वह टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के लिए 'एक्स फैक्टर' साबित होगा ये 19 साल का स्पिनर, आते ही चटकाने लगता है विकेट

Karun Nair News cricket news in hindi sports news in hindi करुण नायर Karun Nair Sachin Tendulakar सचिन तेंदुलकर
      
Advertisment