IPL 2025: CSK के लिए 'एक्स फैक्टर' साबित होगा ये 19 साल का स्पिनर, आते ही चटकाने लगता है विकेट

IPL 2025: अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद ने अपनी गेंदबाजी से SA20 में विपक्षी बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए हैं. ये देखकर यकीनन CSK का खेमा खुशी से झूम रहा होगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
NOOR AHMED IPL 2025

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से खरीददारी करके चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बेहतरीन स्पिन तिकड़ी तैयार की है, जिसमें रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का साथ देने के लिए फ्रेंचाइजी ने 19 साल के एक स्पिनर को खरीदा, जो अपकमिंग सीजन में उनके लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है. वह मौजूदा समय में SA20 में कमाल की गेंदबाजी कर रहा है.

Advertisment

नूर अहमद कर रहे शानदार गेंदबाजी

SA20 में नूर अहम सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं और कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 6  विकेट चटकाए हैं. शुक्रवार को ईस्टर्न केप के खिलाफ खेले गए मैच में नूर अहमद ने अपने स्पेल के 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. मैच विनिंग बॉलिंग के लिए नूर को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.

चेन्नई ने 10 करोड़ में खरीदा

ये बात किसी से छिपी नहीं है की चेन्नई सुपर किंग्स अगर किसी पर दांव लगा रही है, तो उस खिलाड़ी में कुछ बात तो होगी. IPL 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने अफगानिस्तान के लेफ्ट आर्म स्पिनर नूर अहमद को खरीदने के लिए बिडिंग वॉर में हिस्सा लिया और फिर 10 करोड़ रुपये खर्च करके इस 19 साल के खिलाड़ी को खरीद लिया.

नूर अहमद के IPL रिकॉर्ड्स

नूर अहमद ने 2023 में आईपीएल डेब्यू किया था और वह लगातार इसका हिस्सा हैं. गुजरात टायटंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की थी. आंकड़ों की बात करें, तो नूर ने आईपीएल में 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.46 के औसत से 24 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8.04 की इकोनॉमी से रन लुटाए.

नूर के इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स

आईपीएल के अलावा नूर अहमद दुनियाभर की तमाम फ्रेंचाइजी लीगों में भी खेलते हैं. उन्होंने अब तक अफगानिस्तान के लिए 14 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 7 विकेट लिए हैं. वह T20s की बात करें, तो उन्होंने 122 मैच खेले हैं, जिसमें 23.08 के औसत से 137 विकेट चटकाए हैं. अब IPL 2025 में नूर पीली जर्सी में नजर आएंगे और फैंस को उम्मीद रहेगी की वह अच्छा प्रदर्शन कर चेन्नई की जीत में अहम योगदान दें.

ये भी पढ़ें: Rinku Singh: सांसद प्रिया सरोज के साथ क्यों फैली रिंकू सिंह की सगाई खबर, पिता ने बताई पूरी सच्चाई

आईपीएल 2025 आईपीएल cricket news in hindi sports news in hindi ipl IPL 2025
      
Advertisment