Sanju Samson: 'अपनी मनमानी नहीं कर सकते', संजू सैमसन को लेकर क्यों दिया गया ऐसा बयान

Sanju Samson: संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है. इस मामले ने तूल पकड़ा ही था की KCA ने नया खुलासा कर दिया है.

Sanju Samson: संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है. इस मामले ने तूल पकड़ा ही था की KCA ने नया खुलासा कर दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sanju-Samson-team india

Sanju Samson

Sanju Samson: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में संजू सैमसन को शामिल नहीं किया गया. सिलेक्टर्स के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि विकेटकीपर के रोल के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल को चुना गया है. क्रिकेट के गलियारों में इस मामले पर बवाल मचा हुआ है की आखिर बोर्ड ने संजू को नजरअंदाज क्यों किया. लेकिन, अब केरल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से संजू को लेकर बयान दिया गया है, जिससे उनके ना चुने जाने के कारण का अंदाजा लगाया जा रहा है...

Sanju Samson ने नहीं ज्वॉइन किया था प्रैक्टिस सेशन

Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जब संजू सैमसन का नाम नहीं दिखा, तो सवाल उठने लगे. मगर, अब केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने संजू सैमसन को लेकर बयान दिया है. उन्होंने बताया है की संजू ने ट्रेनिंग सेशन अटैंड करने से मना कर दिया था, जिसके चलते ही उन्हें विजय हजारे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया.

जॉर्ज ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उनके बाहर जाने का कारण विजय हजारे ट्रॉफी में टीम से बाहर जाना है. वह विजय हजारे ट्रॉफी में इसलिए नहीं चुने गए क्योंकि उन्होंने एक मैसेज भेजा था कि वह ट्रेनिंग कैम्प में नहीं आएंगे.'

'हम सब ये मानकर चल रहे थे कि वह हमारे कप्तान होंगे क्योंकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह हमारे कप्तान थे. इसलिए हमने फिर टीम का ऐलान कर दिया. बाद में उन्होंने मैसेज किया कि वह सिलेक्शन के लिए अवेलेवल हैं. चाहे कोई भी हो, केसीए की एक नीति है जिसका सम्मान हर शख्स को करना होता है.'

जब चाहें तब नहीं खेल सकते

अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने नाराजगी जताते हुए कहा की संजू को केरल टीम की बदौलत ही तो उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला. साथ ही उनका कहना है की केरहल की टीम ऐसी नहीं है, जिसमें मनमानी चल सके.

उन्होंने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि संजू को टीम में आने के लिए कैम्प की जरूरत तो नहीं है, लेकिन सवाल ये भी है की क्या केरल टीम ऐसी टीम है, जिसमें वह जब चाहें तब आ जाएं और खेलने लगें? संजू टीम इंडिया में कैसे पहुंचे? वह केसीए के जरिए वहां तक पहुंचे. ऐसा नहीं है कि केरल की टीम में आप जब चाहें तब आ सकें.'

ऐसी है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा.

ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज के ड्रॉप होने पर क्यों मचा है बवाल, ये 3 कारण देंगे आपको इसका जवाब

ये भी पढ़ें: MS Dhoni: धोनी को आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल का पद संभालने के लिए कितनी सैलरी मिलती है?

sports news in hindi cricket news in hindi Indian Cricket team sanju-samson Champions Trophy 2025 champions trophy
Advertisment