Shakib Al hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. उनके खिलाफ ढाका कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है. ऐसे में अब शाकिल को जेल जाना पड़ सकता है. बता दें कि शाकिब के खिलाफ चेक बाउंस का केस चल रहा है. शाकिब इससे पहले भी कई बार मुश्किल में फंस चुके हैं. उनका क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छा रहा है, लेकिन वो लगातार विवादों में घिरे रहे हैं.