IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आज से आगाज हो रहा है. टीम इंडिया इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस सीरीज में टी20 के कई रिकॉर्ड बनेंगे और ध्वस्त होंगे. वहीं रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसकी अब तक कोई बराबरी भी नहीं कर सका है, लेकिन संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव रोहित की इस रिकॉर्ड तो तोड़ना चाहेंगे. ये रिकॉर्ड है टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी की.
रोहित शर्मा के नाम है टी20I में पांच शतक का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के नाम इस वक्त टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. दोनों खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल में 5-5 शतक लगाए हैं. वहीं रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिए हैं. यानी की अब उनके नाम इतने ही शतक रह जाएंगे. ऐसे में सूर्यकुमार यादव हैं इस रिकॉर्ड को सबसे पहले तोड़ सकते हैं, क्योंकि सूर्या टी20 में 4 शतक जड़ चुके हैं.
सूर्यकुमार यादव के नाम टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक
सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में एक शतक लगा देते हैं तो वो रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर लेंगे. इसके बाद 2 शतक लगाते ही इन दोनों को पीछे छोड़ देंगे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जएंगे.
संजू सैमसन जड़ चुके हैं 3 शतक
संजू सैमसन अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं. ऐसे तो टी20 इंटरनेशनल में कई खिलाड़ियों ने 3 शतक लगाए हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादन के पास भी रोहित और मैक्सवैल को पीछे छोड़ने का मौका है. हालांकि उन्हें 3 और शतक लगाने होंगे.
यह भी पढ़ें: MI से निकाले गए बल्लेबाज ने ILT20 में मचाया गदर, 5 गेंदों में ठोके 26 रन, IPL 2025 में RCB के लिए खेलेगा
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, BCCI ने किया खुलासा
यह भी पढ़ें: ICC Test Rankings: जो रुट का दबदबा बरकरार, पाकिस्तानी बल्लेबाज ने लगाई लंबी छलांग, ऋषभ पंत को झटका