Mushfiqur Rahim retires from ODI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जिन टीमों का सफर निराशाजनक रहा उन टीमों के दिग्गजों के संन्यास का सिलसिला शुरु हो चुका है. 5 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को चौंकाया था. वहीं देर रात बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने भी वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.
रहीम का बयान
वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा मुशफिकुर रहीम ने सोशल मीडिया के माध्यम से की है. उन्होंने लिखा, मैं आज से वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी सफलता बेशक सीमित रही लेकिन ये निश्चित है कि जब भी मैं फिल्ड पर उतरा अपने देश के लिए 100 प्रतिशत दिया. आखिरी कुछ सप्ताह मेरे लिए काफी मुश्किल रहे हैं और अब मुझे लग रहा है कि ये मेरे संन्यास का सही समय है. परिवार, फैंस का शुक्रिया जिन्होंने 19 साल के करियर में मेरा साथ दिया.
रहीम का करियर
मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ी हैं. 274 वनडे में 9 शतक औऱ 49 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 256 पारियों में 7795 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 144 रहा है. मुशफिकुर ने 2006 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी.
स्टीव स्मिथ ने भी लिया संन्यास
मुशफिकुर रहीम से पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ ने भी वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. स्मिथ ने सेमीफाइनल में भारत से हार के बाद ये फैसला लिया. स्मिथ के वनडे करियर पर नजर डालें तो इस दिग्गज ने 170 वनडे में 12 शतक और 35 अर्धशतक लगाते हुए 5800 रन बनाए. उन्होंने वनडे करियर की शुरुआत 2010 में की थी.
ये भी पढ़ें- Team India: टीम इंडिया के लिए 7 खिलाड़ी खेल चुके हैं 300 वनडे, सिर्फ 1 रहा दुर्भाग्यशाली, कभी नहीं मिली कप्तानी
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: न्यूजीलैंड ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में कोई टीम नहीं कर सकी है ऐसा
ये भी पढ़ें- SA vs NZ: रचिन रवींद्र के सेमीफाइनल में लगाए शतक पर युवराज सिंह की बधाई चर्चा में, युवा खिलाड़ी से की ये खास मांग
ये भी पढ़ें- SA vs NZ: सेमीफाइनल देखने पाकिस्तान पहुंचा BCCI का ये बड़ा अधिकारी, PCB अध्यक्ष के साथ चाय पीते वीडियो वायरल