MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने की खबरों की चर्चा के बीच उनका एक पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के तीन पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को एक साथ खेलते देखने की इच्छा जताई है.
तीन क्रिकेटरों को साथ खेलते देखना चाहते हैं
एमएस धोनी से इस पॉडकास्ट में पूछा गया कि आप किन भारतीय क्रिकेटरों को खेलते हुए देखना चाहते हैं. जवाब में धोनी ने कहा, मैं सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग को फिर से एक साथ खेलते हुए देखना चाहता हूं और वो भी तब जब वे अपने करियर के श्रेष्ठ दौर में थे. इसके साथ ही धोनी ने पारी के आखिरी ओवरों में अपने साथ लंबे समय तक खेले युवराज सिंह के छक्कों की प्रशंसा भी की.
दिया था पहला मौका
एमएस धोनी ने जब भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था तो उस समय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थी. गांगुली ने ही धोनी को टीम में मौका दिया था. इसके अलावा सचिन वो क्रिकेटर हैं जिन्होंने धोनी की कप्तानी का समर्थन किया था. वहीं वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर के दौरान कई ऐसी पारियां खेली जिनकी मदद से धोनी की कप्तानी में भारत ने यादगार मैच जीते.
क्यों उड़ी संन्यास की अफवाह?
आईपीएल 2025 में 5 मार्च को चेन्नई में सीएसके और डीसी के बीच मैच खेला गया. इस मैच को देखने के लिए धोनी का पूरा परिवार उपस्थित था. ये पहला मौका था जब उनके माता-पिता भी मैच देखने आए थे. धोनी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. उनके बैटिंग ऑर्डर को लेकर भी सवाल उठे हैं. ऐसे में उनके माता पिता को स्टेडियम में देख उनके संन्यास की चर्चा शुरु हो गई. हालांकि मैच के बाद उनकी आईपीएल से संन्यास से जुड़ी कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है. बता दें कि 43 साल के धोनी 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी पर WIFE अथिया शेट्टी ने ऐसे लुटाया प्यार
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अगले साल भी आईपीएल खेल सकते हैं MS Dhoni, इस बयान से खुद दिया हिंट
ये भी पढ़ें- IPL 2025: MI vs RCB मैच में खेलते नजर आ सकते हैं जसप्रीत बुमराह, मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 17 में से 11 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली इन 3 टीमों का इस बार हो रहा बुरा हाल, मिल रही लगातर हार पर हार